भारतीय बाजार में मारुति सुज़ुकी की एक कार ने मारुति की ही दूसरी सभी कारों को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन पर दमदार पोजीशन बना ली है। दूसरे नंबर पर महिंद्रा की स्कॉर्पियो उससे पीछे नहीं बल्कि बहुत पीछे है। यानी फिलहाल इसके टक्कर में कोई नहीं है।
Most favorite car of Indians - ERTIGA
मारुति सुजुकी की ERTIGA कार भारतीय नागरिकों की सबसे पसंदीदा कार बन गई है। अगस्त के महीने में इसकी 12,315 यूनिट्स खरीदी गई। दूसरे नंबर पर महिंद्रा की स्कॉर्पियो है जिसकी 9,898 यूनिट्स खरीदी गई। नंबर अपने आप में बता रहे हैं कि 1 से लेकर 3 नंबर मारुती अर्टिगा ही है। महिंद्रा की स्कॉर्पियो असल में चौथे नंबर पर है। कुल मिलाकर सेवन सीटर कारों की लिस्ट में मारुति की अर्टिगा अब भारत की नंबर वन कार बन गई है। और जिस प्रकार से बाजार में इसकी डिमांड बढ़ रही है, माना जा सकता है कि लंबे समय तक इसका बाजार पर कब्जा रहेगा।
अगस्त में टॉप 7 सीटर्स
1. मारुति सुजुकी अर्टिगा – 12,315 यूनिट्स
2. महिंद्रा स्कॉर्पियो – 9,898 यूनिट्स
3. महिंद्रा बोलेरो – 9,092 यूनिट्स
4. टोयोटा इनोवा – 8666 यूनिट्स
5. महिंद्रा XUV 700 – 6,512 यूनिट्स
6. किआ कारेंस – 4,359 यूनिट्स
7. मारुति एक्सएल 6 – 4,184 यूनिट्स
8. टोयोटा फॉर्च्युनर – 2,825 यूनिट्स
9. रेनो ट्राइबर – 1,821 यूनिट्स
10. हुंडई अल्कजार – 1,493 यूनिट्स
ERTIGA की कीमत, माइलेज, फीचर्स और सभी खास बातें
मारुति अर्टिगा कार के बारे में सभी प्रकार की जानकारियां प्राप्त करने के लिए कृपया इस पैराग्राफ के अंत में उपलब्ध यूआरएल को कॉपी करके अपने ब्राउजर में ओपन करें। आपकी स्क्रीन पर मारुति सुजुकी की ऑफिशल वेबसाइट का वह वेब पेज ओपन हो जाएगा जिसमें मारुति अर्टिगा के बारे में सभी जानकारियां दी हुई हैं और लगातार अपडेट होती रहती है।
https://www.marutisuzuki.com/ertiga?form=testdrive&utm_source=google&utm_medium=cpc&utm_campaign=13871813894&utm_term=ertiga%20price&utm_content=c&gclid=Cj0KCQjw9fqnBhDSARIsAHlcQYSi03X__lsavQwp0bTlImij79h0prluOxYqmemp5vgZSAKaO0yxNbMaAr5XEALw_wcB
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।