MPPSC NEWS- राज्य सेवा परीक्षा 2019, कोर्ट से परमिशन प्राप्त उम्मीदवारों के इंटरव्यू की सूचना

Bhopal Samachar

Madhya Pradesh Public Service Commission Indore

मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की भर्ती हेतु आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2019 के उम्मीदवारों के साक्षात्कार की सूचना जारी की गई है, जिनके लिए न्यायालय द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा जारी सूचना में लिखा है कि, आयोग के विज्ञापन क्र. 03/2019 दिनांक 14.11.2019 एवं शुद्धिपत्रादि के अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागो हेतु राज्य सेवा परीक्षा-2019 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। राज्य सेवा परीक्षा-2019 में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा विभिन्न याचिकाओं में पारित आदेशो के परिपालन में राज्य सेवा परीक्षा 2019 के पद हेतु न्यायालयीन प्रकरण वाले याचिकाकर्ताओं के साक्षात्कार दिनांक 20.10.2023 से आयोग कार्यालय में आयोजित किए जाना सुनिश्चित किए गए है। 

उपरोक्त पद हेतु प्राप्त याचिकाकताओं के प्रकरण में आयोग कार्यालय द्वारा साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट mppsc.mp.gov.in से याचिकाकर्ता दिनांक 05.10.2023 से डाउनलोड कर सकते है। साक्षात्कार हेतु आमंत्रित याचिकाकर्ता आवेदकों को निर्देशित किया जाता है कि साक्षात्कार दिवस को प्रातः 09:00 बजे आयोग कार्यालय में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराना सुनिश्चित करें । आवेदक साक्षात्कार पत्र में दर्शित शर्तों का गहनता से परीक्षण कर उसका पालन करना सुनिश्चित करें।

उक्त पद के साक्षात्कार के आवेदकों / याचिकाकर्ताओं के न्यायालयीन प्रकरणों के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में विचाराधीन याचिका SLP No. 5817 / 2023 (दिपेन्द्र यादव व अन्य विरूद्ध म.प्र.शासन व अन्य) में पारित आदेश / निर्णय के अध्यधीन रहेगा। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!