मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा अप्रशिक्षित शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं। दूसरी तरफ लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा सीएम राइज स्कूल एवं उत्कृष्ट विद्यालयों में प्राचार्य के पद पर ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है।
DElEd, BEd एवं MEd में एडमिशन वाले अप्रशिक्षित शिक्षकों को कार्यमुक्त करें: राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल
राज्य शिक्षा केंद्र के संयुक्त संचालक डॉ संजय पटवा ने समस्त संयुक्त संचालक लोक शिक्षण एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को संबोधित पत्र में लिखा है कि, राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा शासकीय सेवारत अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए डी.एल.एड., बी.एड. एवं एम.एड. पाठ्यक्रम में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया संचालित की जाती है। प्रवेश उपरांत संबंधित शिक्षक को कार्यरत संस्था से कार्यमुक्त होकर संबंधित संस्थान में उपस्थित होना अपेक्षित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कतिपय शिक्षकों को प्रवेश उपरांत मूल संस्था द्वारा कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में संदर्भित पत्र क्र.2 संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र, आयुक्त लोकशिक्षण एवं आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी किया गया है। अतः संदर्भित पत्रों के अनुक्रम में वर्तमान सत्र 2023-24 हेतु प्रवेशित शासकीय सेवारत् शिक्षकों को प्रशिक्षण हेतु कार्यमुक्त किया जाना सुनिश्चित करें।
सीएम राइज एवं जिला उत्कृष्ट विद्यालयों में प्राचार्य हेतु आवेदन की नई तारीख
सीएम राइज विद्यालयों एवं जिला उत्कृष्ट विद्यालयों में प्राचार्य पद के दायित्व का निर्वहन करने हेतु, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शासकीय हाई स्कूल / हायर सेकेन्डरी विद्यालयों में कार्यरत प्राचार्यों के चयन हेतु विज्ञापन क्रमांक / सीएम राइज / 2023 / 453 भोपाल दिनांक 14.09.2023 जारी किया गया है, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2023 साय: 5:30 बजे तक निर्धारित है। एतद् द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2023 सायः 5:30 बजे से परिवर्तित कर 24 सितम्बर 2023 साय: 5:30 बजे निर्धारित की जाती है।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।