भोपाल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए इंदौर में हुई घटना पर कमलनाथ ने कहा- कल मातंग समाज की बैठक थी। वो सबसे गरीब समाज है। पूरे प्रदेश भर के जिलों से लोग आए थे। 15 पत्रकार सामने आकर खड़े हो गए। मैंने हाथ जोड़कर कहा- इनका कार्यक्रम है उनके कार्यक्रम में अड़चन मत पैदा कीजिए। मैने कहा- मैं खड़ा हो जाता हूं जब आपका मुझसे पेट भर जाए तब आप साइड हो जाइए। लेकिन, इनका प्रोग्राम खराब मत कीजिए। यह बेचारे गरीब लोग हर जिले से आए हैं।
लेकिन, 15- 16 लोग थे और वो बोले हम तो नहीं हटेंगे। तो मैंने कहा आप मुझे धमकी दे रहे हैं। यह रिकॉर्ड की बात है। मैंने कहा आप मुझे धमकी दे रहे हैं। तो उन्होंने कहा हम नहीं हटेंगे। फिर मैंने कहा कि फिर मैं आपको हटवाऊंगा। मैंने क्या गलत किया? अगर पत्रकार ही अनुशासन में ना रहे। जिनका कार्यक्रम है उसको खराब करना चाहे तो उसे कैसे बर्दाश्त कर लूं। उस प्रोग्राम में पूरे प्रदेश से लोग आए थे।
मुझे इस बात से बड़ा दुख हुआ कि ऐसे भी पत्रकार होते हैं। जिनका यह अप्रोच होता है। उसके बाद जब मैं निकल रहा था तो पांच-छह लोगों ने मुझसे माफी मांगी और कहा कि हम उनमें से नहीं है। आपकी बात बिल्कुल सही थी। दो लोग थे जिन्होंने यह सब किया। मैं मीडिया के साथ रोज बैठता हूं। कौन सा व्यवहार होता है ये आप सब जानते हैं।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।