मध्यप्रदेश के व्यावसायिक प्रशिक्षकों को प्रधानमंत्री कार्यालय से आश्वासन मिला - MP karmchari news

मध्य प्रदेश के व्यावसायिक प्रशिक्षकों ने नवीन व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षक महासंघ मप्र के तत्वावधान में विगत दिवस में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 70वें जन्मदिवस पर भावनात्मक पत्र हजारों की संख्या में लिखा था। जिसमे उन्होंने अपनी वर्तमान समस्याओं को लेकर उच्च स्तरीय कमिटी या आयोग गठित करने की मांग की थी। आज प्रधानमंत्री कार्यालय PMO की तरफ से इनका पत्र स्वीकार करते हुये अपनी मांगों पर विचार करने के लिए संगठन को सूचित किया। 

प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी  की महत्वकांक्षी योजना में से एक नवीन व्यावसायिक शिक्षा NSQF योजना जो कि विगत 9 वर्षों से मप्र के शासकीय विद्यालयों में संचालित है, जिसमें इन व्यावसायिक प्रशिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों मे कौशल का विकास कर विद्यार्थियों को रोज़गार एवं स्वरोजगार में जोड़कर, आत्म निर्भर भारत आत्म निर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण कर रहे है। आज लगभग 8 से 9 वर्ष हो गए लेकिन आज दिनाँक तक इस विशेष शिक्षा पर सही दिशा में ध्यान केन्द्रित नही किया गया जबकि यह सोचने वाली बात है जो व्यावसायिक शिक्षक बच्चों के कौशल का विकास कर धरातल पर प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का सपना साकार करने में लगे हुए हैं परन्तु आज उन्ही का भविष्य सुरक्षित नही है। 

यह बहुत ही काल्पनिक विषय है जबकि मध्यप्रदेश के समस्त मंत्री/संसद/विधायक महोदया जी द्वरा अपनी मांग रखी गई संबधित सभी महानुभाव का समर्थन भी प्राप्त हुआ है कि व्यावसायिक शिक्षकों की मांगों को पूर्ण किया जाए। उसी के परिपेक्ष्य में देश के मुखिया माननीय प्रधानमंत्री (भारत सरकार) जी को सभी व्यावसायिक प्रशिक्षकों द्वारा मन की बात पोस्ट कार्ड के  माध्यम से पहुचाये। आज यह भी सुनकर औऱ देख कर खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्र  प्राप्ति का संदेश प्राप्त हुआ है एवं साथ ही संबंधित पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय से विभाग को फॉरवर्ड भी किया गया है। आशा भारी निगाहे से आज पूरे मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के भी व्यावसायिक शिक्षक भी खुशियों के पल का इंतजार कर रहे है कि शीघ्र ही इनकी समस्याओं पर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षण होगा औऱ निराकरण भी होगा। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!