मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU) द्वारा सत्र जुलाई 2023 के लिए नामांकन (Enrollment) करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अंतिम तिथि में वृद्धि कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा पत्र क्रमांक- 2700 द्वारा अधिसूचना जारी कर सत्र जुलाई -2023 के नामांकन पंजीयन के अंतिम तिथि में वृद्धि कर दी गई है। अब ऑनलाइन नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2023 निर्धारित कर दी गई है, जबकि पहले ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि 06 सितंबर 2023 थी।
यहां उल्लेख करना अनिवार्य है कि नामांकन सत्र जुलाई 2023 की विश्वविद्यालय की अधिसूचना क्रमांक/ नामांकन /2023/ 979 दिनांक 24 जुलाई 2024 के अनुसार विभिन्न पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन छात्र नामांकन/ पंजीयन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 6 सितंबर 2023 निर्धारित की थी परंतु दिनांक 15 सितंबर 2023 को आयोजित हो रहे विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को देखते हुए माननीय कुलपति जी के निर्देशानुसार समस्त विभागों ,परिसरों, संबध्द अध्ययन संस्थाओं एवं अध्ययन संस्थाओं एवं संध्याकालीन पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि में वृद्धि करते हुए इसे दिनांक 20 सितंबर 2023 तक के लिए बढ़ा दिया है एवं प्रवेशित छात्रों के नामांकन फार्म के प्रिंटआउट एवं वंचित दस्तावेज नामांकन शाखा में जमा करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2023 निर्धारित की गई है।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।