आदरणीय आयुक्त महोदय, लोक शिक्षण संचलनालय, भोपाल मप्र। निवेदन है कि मध्य प्रदेश में जब से माननीय मुख्यमंत्री शिवराज़ सिंह चौहान जी ने अतिथि शिक्षक पंचायत का आयोजन भोपाल में किया था और अतिथि शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित करने की घोषणा की थी, इसके बाद से ही पूरे मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों में मनमाने तरीके से पुराने अतिथि शिक्षकों को हटाकर भाई भतीजावाद कर अपने सगे संबंधियों को नियुक्तियां दी जा रही है।
इससे, पुराने अतिथि शिक्षक, जो वर्षों से सेवाएं दे रहे थे, उनका रोजगार खतरे में आ गया है। पुराने व अनुभवी अतिथि शिक्षक है उनको ही मौका दिया जाए, जिससे भविष्य में सरकार द्वारा पंचायत में की गई घोषणाओं का लाभ मिल सके। अतएव आपसे निवेदन है कि अतिथि शिक्षकों के स्कोर कार्ड में जिस अतिथि शिक्षक जितने वर्ष कार्य किया है उसके हर वर्ष के अनुभव के अंक स्कोर कार्ड में जोड़े जाएं और प्रत्येक सत्र के पांच अंक जोड़े जाएं, जिससे अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में जो ज्यादा अनुभवी व पुराना अतिथि शिक्षक होगा और जिसका स्कोर कार्ड में अंक ज्यादा होगा वही प्राथमिकता में रहेगा।
इससे भाई भतीजवाद खत्म होगा और प्रक्रिया पूरी ऑनलाइन काउंसलिंग के द्वारा की जाए स्थानीय स्तर पर प्राचार्य व स्कूल समिति की भूमिका खत्म की जाय इससे संकुल स्तर पर हो रहे फ़र्ज़ी अतिथि शिक्षको की नियुक्ति के भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी।
अस्वीकरण: खुला-खत एक ओपन प्लेटफार्म है। यहां मध्य प्रदेश के सभी जागरूक नागरिक सरकारी नीतियों की समीक्षा करते हैं। सुझाव देते हैं एवं समस्याओं की जानकारी देते हैं। पत्र लेखक के विचार उसके निजी होते हैं। इससे पूर्व प्रकाशित हुए खुले खत पढ़ने के लिए कृपया Khula Khat पर क्लिक करें. यदि आपके पास भी है कुछ ऐसा जो मध्य प्रदेश के हित में हो, तो कृपया लिख भेजिए हमारा ई-पता है:- editorbhopalsamachar@gmail.com
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।