Government jobs- 6160 ग्रैजुएट्स के लिए सरकारी बैंक SBI में VACANCY

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट कैंडीडेट्स के लिए भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जॉब नोटिफिकेशन जारी किया गया है। टोटल 6160 वैकेंसी ओपन की गई है। रिक्रूटमेंट के लिए सिलेक्शन प्रोसेस में ऑनलाइन एग्जामिनेशन बात करना होगा। SBI Recruitment 2023 हेतु ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 21 सितंबर 2023 घोषित की गई है। 

SBI Recruitment 2023- dates and details 

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ- 1 सितंबर 2023 से। 
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट- अप्रेंटिस के लिए 21 सितंबर और डाटा प्रोटेक्शन ऑफिसर एवं असिस्टेंट डाटा प्रोटेक्शन ऑफिसर के लिए 22 सितंबर। 
  • आयु सीमा- अधिकतम 28 वर्ष। 
  • क्वालिफिकेशन- किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन। 
  • सिलेक्शन प्रोसीजर- ऑनलाइन एग्जाम। 
  • एप्लीकेशन फीस- 300 रुपए। 

SBI job notification 2023 directling 

कृपया इस पैराग्राफ के अंत में उपलब्ध दोनों यूआरएल को अपने ब्राउज़र में ओपन करें। आपकी स्क्रीन पर भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध भर्ती सूचनाएं डिस्प्ले हो जाएंगे। कृपया ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं आधिकारिक जानकारी के अनुसार ही आवेदन करें। 

RECRUITMENT OF DATA PROTECTION OFFICER AND ASSISTANT DATA PROTECTION OFFICER IN STATE BANK OF INDIA ON CONTRACTUAL BASIS  (Apply Online from 02.09.2023 TO  22.09.2023) ADVERTISEMENT NO:  CRPD/SCO/2023-24/21 DOWNLOAD (English)
https://sbi.co.in/documents/77530/36548767/010923-Advt.+SCO-2023-24-21.pdf/1775e2a8-ff7b-26f7-bbd3-1f1252233787?t=1693556472817 

ENGAGEMENT OF APPRENTICES UNDER THE APPRENTICES ACT, 1961  (Apply Online from 01.09.2023 TO  21.09.20233) ADVERTISEMENT NO:  CRPD/APPR/2023-24/17 DOWNLOAD (English)
https://sbi.co.in/documents/77530/36548767/310823-ENGAGEMENT+OF+APPRENTICE+2023+ADVERTISEMENT+CRPD_APPR_2023-24_17.pdf/fb7c7b06-3c72-4c55-cd2b-1c9bbc0307ce?t=1693485209035 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !