Stock Market - नीता अंबानी RIL के बोर्ड से बाहर, ईशा, आकाश और अनंत के हाथ में बागडोर

अंबानी परिवार को भारत का सबसे अमीर कारोबारी बनाने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड में बड़ा बदलाव हुआ है। मुकेश अंबानी अभी भी चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर की कुर्सी पर हैं परंतु नीता अंबानी बोर्ड से बाहर हो गई है। ईशा शा अंबानी (Isha Ambani), आकाश अंबानी (Akash Ambani) और अनंत अंबानी (Anant Ambani) को बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है। 

मुकेश अंबानी भी RIL से बाहर हो जाएंगे

AGM को संबोधित करते हुए चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने बताया कि, वह अगले 5 साल तक कंपनी में अपने पद पर बने रहेंगे। इसका अर्थ हुआ कि 5 साल बाद वह कंपनी से बाहर हो जाएंगे जबकि इसी मीटिंग में उन्होंने निवेशकों को 10 साल में रिकॉर्ड तोड़ने का वादा किया है। ईशा आकाश और अनंत की नियुक्ति, नीता के बाहर जाने और मुकेश अंबानी के 5 साल वाले स्टेटमेंट से स्पष्ट हो गया कि कंपनी की कमान नई पीढ़ी के हाथ में जाने वाली है। 

RIL निवेशकों को मुकेश अंबानी का वादा, अगले 10 साल में रिकॉर्ड तोड़ेंगे

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी ने AGM (एनुअल जनरल मीटिंग) में RIL के निवेशकों को वादा किया है कि वह अगले 10 साल में, पिछले 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। उल्लेखनीय है कि रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड को 45 साल पूरे हो गए हैं।  

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!