DEVI AHILYA VISHWAVIDYALAYA, INDORE द्वारा पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए CUET-PG 2023 फर्स्ट काउंसलिंग का शेड्यूल और गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। कैंडीडेट्स ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं अथवा यहां उपलब्ध डायरेक्ट लिंक से भी DOWNLOAD कर सकते हैं।
DAVV INDORE CUET-PG 2023 Course program list
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों में बताया गया है कि प्रदर्शित लिस्ट में शामिल कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा:-
1. M.B.A. (Financial Administration)
2. M.B.A. (Marketing Management)
3. M.B.A. (Human Resource)
4. M.B.A. (Tourism)
5. M.B.A. (Advertising & Public Relations)
6. M.B.A. (Entrepreneurship)
7. M.B.A. (Business Economics)
8. M.B.A. (Business Analytics)
9. M.B.A. (International Business)
10. M.B.A. (Financial Services)
11. M.B.A. (e-Commerce)
12. M.B.A. (Foreign Trade)
13. M.B.A. (Computer Management)
14. M.B.A. (Media Management)
G 1. LLM (Business Law)
H 1. M. Sc. (Data Science for Logistics)
I 1. M. A.(Journalism & Mass Communication)- 2 Yrs.
DAVV INDORE CUET-PG 2023 First Counseling Guidelines and Schedule direct link
मेरिट लिस्ट एमपी ऑनलाइन पर उपलब्ध कराई गई है। विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन सेवा केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं अथवा नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक/ यूआरएल को कॉपी करके अपने ब्राउज़र में ओपन करेंगे तो एमपी ऑनलाइन पर उपलब्ध देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के डेडीकेटेड पोर्टल पर पहुंच जाएंगे। जहां मेरिट लिस्ट एवं अन्य सभी जानकारियां उपलब्ध हैं।
https://davv.mponline.gov.in/Portal/services/DAVVDASHBOARD/DAVVHOME.aspx
फर्स्ट काउंसलिंग की गाइडलाइंस और शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए कृपया नीचे दिए गए यूआरएल / डायरेक्ट लिंक को कॉपी करके अपने ब्राउज़र में ओपन करें।
https://www.dauniv.ac.in/public/adminassets/pdf/08-16-2023_0541pm20769.pdf
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।