माननीय मुख्यमंत्री जी, सविनय निवेदन है कि प्रदेश की शासकीय आई.टी.आई. में कार्यरत मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट फैकल्टी) कई वर्षों से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे है तथा उनकी नियुक्ति, नियमित प्रशिक्षण अधिकारी के पद के विरुद्ध 11 माह के लिए की जाती है तथा 11 माह बाद सेवाएं समाप्त कर दी जाती है। जिस कारण आर्थिक व मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है और हम बेरोजगार हो जाते है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के तहत आई. टी. आई. में कार्यरत मेहमान प्रवक्ताओं की 11 माह की सेवा समाप्त कर 62 वर्ष का सेवाकाल, भविष्य सुरक्षित एवं स्थायित्व कर व पद को रिक्त न माना जाएं तथा नियमित कर्मचारी की तरह सुविधाएं प्रदान की जावे। रोस्टर प्रणाली के कारण अनुभवी मेहमान प्रवक्ताओं की सेवाएं समाप्त हो चुकी है, उन्हें पुनः बहाली की जाये। हम सभी शा. आई. टी. आई. के मेहमान प्रवक्ता जीवनभर आपके आभारी रहेंगे। ✒ मध्य प्रदेश आईटीआई मेहमान प्रवक्ता समाज कल्याण समिति
अस्वीकरण: खुला-खत एक ओपन प्लेटफार्म है। यहां मध्य प्रदेश के सभी जागरूक नागरिक सरकारी नीतियों की समीक्षा करते हैं। सुझाव देते हैं एवं समस्याओं की जानकारी देते हैं। पत्र लेखक के विचार उसके निजी होते हैं। इससे पूर्व प्रकाशित हुए खुले खत पढ़ने के लिए कृपया Khula Khat पर क्लिक करें. यदि आपके पास भी है कुछ ऐसा जो मध्य प्रदेश के हित में हो, तो कृपया लिख भेजिए हमारा ई-पता है:- editorbhopalsamachar@gmail.com
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।