लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा शासकीय शिक्षकों के आउट ऑफ टर्न प्रमोशन की लिस्ट जारी कर दी है। इन सभी को राष्ट्रपति अथवा राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के आदेश दिनांक 14 दिसंबर 2011 में, राष्ट्रपति अथवा राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को पारी बाहर पदोन्नति दिए जाने का प्रावधान था। दिनांक 8 फरवरी 2023 को विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में उपरोक्त आदेश के अनुसार शिक्षकों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन का फैसला लिया गया था। सभी को शिक्षक से व्याख्याता के पद पर पदोन्नति दी गई है।
मध्यप्रदेश व्याख्याता पारी बाहर पदोन्नति लिस्ट
- श्री देवी दयाल भारती संस्कृत शिक्षक भोपाल।
- श्री कामता प्रसाद तिवारी उच्च श्रेणी शिक्षक अर्थशास्त्र सिंगरौली।
- डॉक्टर बी एल मिश्र उच्च श्रेणी शिक्षक संस्कृत जबलपुर।
- श्री राजेश कुमार सोनी उच्च श्रेणी शिक्षक संस्कृत नरसिंहपुर।
- श्री यादोराव पांसे प्रधानाध्यापक हिंदी बैतूल।
- श्री रघुवीर राय उच्च श्रेणी शिक्षक अंग्रेजी छिंदवाड़ा।
- श्रीमती संध्या विश्वकर्मा प्रधानाध्यापक केमिस्ट्री छिंदवाड़ा।
- श्री अभय बहादुर सिंह उच्च श्रेणी शिक्षक हिंदी जबलपुर।
- श्री उमेश कुमार तिवारी उच्च श्रेणी शिक्षक इतिहास मुरैना।
- श्री सतीश प्यासी उच्च श्रेणी शिक्षक हिंदी सागर।
- श्री तुलसीराम यदुवंशी उच्च श्रेणी शिक्षक अर्थशास्त्र नर्मदा पुरम।
- श्री रामकृष्ण बघेल उच्च श्रेणी शिक्षक अर्थशास्त्र हरदा।
- श्री धीरेंद्र सिंह तोमर उच्च श्रेणी शिक्षक अंग्रेजी भोपाल।
- श्री संजय कुमार जोशी उच्च श्रेणी शिक्षक हिंदी देवास।
- श्री बालकृष्ण पचौरी उच्च श्रेणी शिक्षक गणित भिंड।
- श्री प्रमोद कुमार शर्मा उच्च श्रेणी शिक्षक हिंदी दतिया।
- डॉ दिनेश त्रिवेदी उच्च श्रेणी शिक्षक संस्कृत आगर मालवा।
- डॉ दशरथ कुमार गवली उच्च श्रेणी शिक्षक संस्कृत आगर मालवा।
- श्रीमती चित्रलेखा तिलक प्रधानाध्यापक समाजशास्त्र विदिशा।
- श्री बलवीर सिंह तोमर शिक्षक कॉमर्स विदिशा।
- श्री राजेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री उच्च श्रेणी शिक्षक जूलॉजी सागर।
- श्री संजय लालवानी शिक्षक अंग्रेजी उज्जैन।
- श्री देवेंद्र कुमार मिश्रा उच्च श्रेणी शिक्षक हिंदी सागर।
- श्री गणेश राम उच्च श्रेणी शिक्षक अर्थशास्त्र सागर।
- श्री मुकेश कुमार गुर्जर उच्च श्रेणी शिक्षक हिंदी दमोह।
उपरोक्त सभी शिक्षकों को व्याख्याता के पद पर पदोन्नति देकर नवीन संस्था में पद स्थापित किया गया है।✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।