मध्य प्रदेश, राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा एफिशिएंसी अपग्रेडेशन प्रोग्राम 2023-24 के अंतर्गत बेसलाइन टेस्ट के आयोजन संबंधी विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। कक्षा 4 से कक्षा 8 तक के लिए टेस्ट का आयोजन 10 से 14 जुलाई तक किया जाएगा। इसके बाद जो विद्यार्थी जब इंटरव्यू लेगा तभी उसका टेस्ट लिया जाएगा। यहां क्लिक करके विस्तृत निर्देश एवं समय सीमा पढ़ सकते हैं और DOWNLOAD कर सकते हैं।
वार्षिक केलेण्डर हेतु अधिकारियों की लिस्ट
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा प्राचार्य डाइट एवं जिला परियोजना समन्वयक नरसिंहपुर, कटनी, देवास, अलीराजपुर, खंडवा एवं विदिशा के नाम एक सूचना पत्र जारी करके कहा है कि दिनांक 7 जुलाई 2023 को राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। वार्षिक अकादमी कैलेंडर तैयार किया जाना है। यहां क्लिक करके आमंत्रित अधिकारियों की लिस्ट पढ़ सकते हैं एवं डाउनलोड कर सकते हैं।
मेंटरिंग एप का ओरियंटेशन
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा जारी एक पत्र में है क्या है कि राज्य स्तर से दिनांक 10 जुलाई 2023 को मेंटरिंग एप पर उन्मुखीकरण यूट्यूब लाइव के माध्यम से किया जाएगा। इसमें सभी अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। प्राचार्य डाइट एवं जिला परियोजना समन्वयक को निर्देशित किया गया है कि वह यूट्यूब लाइव का प्रसारण सुनिश्चित करें। यहां क्लिक करके संचालक राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी पत्र पढ़ सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।
यहां क्लिक करके क्लस्टर स्तर पर आल इन वन कंप्यूटर, आल इन वन प्रिन्टर एवं यूपीएस क्रय के सबंध में जारी पत्र पढ़ सकते हैं एवं डाउनलोड कर सकते हैं।
यहां क्लिक करके सीडब्लूएसएन (दिव्यांग बच्चों के) छात्रावास संचालन हेतु दिशा निर्देश पढ़ सकते हैं एवं डाउनलोड कर सकते हैं।
यहां क्लिक करके सत्र 2022-23 के लिए शोध विषय उपलब्ध कराये जाने विषयक पत्र पढ़ सकते हैं एवं डाउनलोड कर सकते हैं।
यहां क्लिक करके सीडब्लूएसएन बच्चों के चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविरों के संबंध में जारी पत्र पढ़ सकते हैं एवं डाउनलोड कर सकते हैं।
यहां क्लिक करके शैक्षणिक सत्र 2023-24 में विद्यालयों में रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था पढ़ सकते हैं एवं डाउनलोड कर सकते हैं।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।