ग्वालियर। अचलेश्वर मंदिर पर प्रत्येक सोमवार को आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक रहेगी। जिससे उक्त क्षेत्र में यातायात का दबाव काफी अधिक हो जाता है। अचलेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं हेतु बेहतर यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके उसको दृष्टिगत रखते हुए श्रावण माह के प्रत्येक सोमवार को अचलेश्वर चौराहा एवं जय स्तंभ चौराहा से यातायात परिवर्तित किया जावेगा।
अचलेश्वर मंदिर के दोनों मार्ग के बंद रहेंगे
इंदरगंज ओर से रोशनी घर रोड के पास पेट्रोल पंप से अचलेश्वर मंदिर की ओर जाने वाला यातायात पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। उक्त यातायात रोशनी घर रोड से जीवाजी क्लब के सामने से चेतकपुरी माधवनगर एवं महल के सामने से यू टर्न लेकर कंपू की ओर जा सकेगा।
इसी प्रकार अचलेश्वर चौराहे से इंदरगंज चौराहे की ओर जाने वाला यातायात पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा उक्त यातायात अचलेश्वर चौराहे से थीम रोड होते हुए मेडिकल चौराहा से माधव डिस्पेंसरी के सामने होते हुए हॉस्पिटल रोड से जय स्तंभ चौराहा से इंदरगंज की ओर जा सकेगा।
यातायात पुलिस ग्वालियर की आमजन से अपील है कि प्रत्येक सोमवार को अचलेश्वर मंदिर पर आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें एवं उक्त क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस को सहयोग प्रदान करें।
सोमवार को अचलेश्वर मंदिर कैसे पहुंचे
अचलेश्वर मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन GYMC मैदान में पार्क किए जाएंगे। पार्किंग हेतु प्रवेश द्वार GYMC मैदान का मुख्य द्वार होगा तथा निकासी हेतु GYMC मैदान का पिछला गेट जो कि ललितपुर कॉलोनी होते हुए निर्धारित किया गया है।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।