DTE MPONLINE- बी-फार्मेसी, डी-फार्मेसी BArch एवं MArch में एडमिशन के लिए

तकनीकी शिक्षा संचालनालय मध्यप्रदेश शासन की काउंसलिंग समिति के अध्यक्ष की ओर से बी-फार्मेसी, डी-फार्मेसी BArch एवं MArch में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को सूचनाएं जारी की गई है। 

फार्मेसी कोर्स में शिक्षण शुल्क छूट योजना

फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) से U/S-12 के संबंध में प्राप्त पत्र के आधार पर संस्थाओं में बी. फार्मेसी एवं डी. फार्मेसी पाठ्यक्रमों में "शिक्षण शुल्क छूट योजना" (TFW) एवं "मध्यप्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी" (EWS) की सीटों का प्रावधान किया गया है। संस्थाओं एवं प्रवेश क्षमता की अद्यतन जानकारी काउंसलिंग पोर्टल पर उपलब्ध है। 

फार्मेसी कोर्स Choice Filling में संशोधन

जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में प्राथमिकता क्रम (Choice Filling) का चयन कर लिया है तथा प्राथमिकता क्रम में संशोधन चाहते है, ऐसे अभ्यर्थियों के लिये पोर्टल (dte.mponline.gov.in) पर प्राथमिकता क्रम में परिवर्तन का प्रावधान दिनांक 15.07.2023 एवं 16.07.2023 को उपलब्ध रहेगा। 

MP BArch एवं MArch में एडमिशन के लिए

बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर एवं मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग की समय सारणी जारी कर दी गई है। 
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ एवं लास्ट डेट- 18 जुलाई से 26 जुलाई शाम 5:00 बजे तक। 
  • रजिस्ट्रेशन में सुधार- 27 एवं 28 जुलाई शाम 5:00 बजे तक। 
  • चॉइस फिलिंग 19 से 31 जुलाई रात 11:45 बजे तक। 
  • कॉमन मेरिट लिस्ट- 1 अगस्त 2023 को। 
  • कॉलेज में एडमिशन की फॉर्मेलिटी- 7 से 11 अगस्त शाम 5:00 बजे तक। 

सेकंड राउंड 

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ एवं लास्ट डेट- 8 से 12 अगस्त शाम 5:00 बजे तक। 
  • रजिस्ट्रेशन में सुधार- 13 एवं 14 अगस्त शाम 5:00 बजे तक। 
  • चॉइस फिलिंग- 9 से 16 अगस्त रात 11:45 बजे तक। 
  • कॉमन मेरिट लिस्ट- 17 अगस्त 2023 को। 
  • कॉलेज में एडमिशन की फॉर्मेलिटी- 22 से 26 अगस्त शाम 5:00 बजे तक। 

BArch एवं MArch में एडमिशन के लिए CLC कॉलेज लेवल काउंसलिंग 

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ एवं लास्ट डेट- 27 से 31 अगस्त रात 11:45 बजे तक। 
  • यूनिवर्सिटी अथवा कॉलेज में एडमिशन की फॉर्मेलिटी 29 से 31 अगस्त सुबह 10:30 बजे से। 

प्रवेश के नियम विस्तृत समय सारणी महत्वपूर्ण निर्देश और अधिकृत सहायता केंद्रों की सूची DTE MPONLINE पर उपलब्ध है। एमपी ऑनलाइन के किसी भी सेवा केंद्र में संपर्क कर सकते हैं। अथवा तकनीकी शिक्षा संचालनालय भोपाल में काउंसलिंग समिति के अध्यक्ष के कार्यालय में संपर्क करें। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!