Devi Ahilya University Indore द्वारा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर तत्काल प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीएससी के बाद एमएससी एवं पीजीडीसीए के लिए भी नोटिस जारी हो गया है।
MSc Electronics & Communication direct admission
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा स्पष्ट किया गया है कि ग्रेजुएशन के प्राप्तांक के आधार पर एडमिशन का फैसला किया जाएगा। MSc (Electronics & Communication) के लिए B.Sc or B.Sc (Hons.)(Electronics/IT/CS/Physics/Instrumentation) or BCA परीक्षा में कम से कम 50% प्राप्तांक होने चाहिए। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने परीक्षा दे दिया और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, आवेदन कर सकते हैं।
Click here to download MSc (Electronics & Communication) SPOT ADMISSION NOTICE 2023-24
Click here to download M.Sc. (Computer Science & Information Technology) Post Graduate Diploma in Computer Application Spot Admission Notice.