Madhya Pradesh Government news
हायर एजुकेशन मिनिस्टर, गवर्नमेंट ऑफ़ मध्य प्रदेश डॉ. मोहन यादव ने बताया कि उन्होंने मध्यप्रदेश में 10 नए कॉलेज, 4 कॉलेजों में न्यू फैकल्टी और 7 कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इन कॉलेजों में 349 टीचिंग तथा 240 नॉन टीचिंग कुल 589 पद स्वीकृत किये गये हैं। इनमें से 379 परमानेंट और 210 आउट सोर्स कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी।उच्च शिक्षा विभाग में नवीन स्वीकृत पदों का वर्गीकरण
डॉ यादव ने कहा कि, शैक्षणिक पद के तहत प्राचार्य (स्नातक स्तर) के 10, सहायक प्राध्यापक 319, क्रीड़ा अधिकारी और ग्रंथपाल के 10-10 पद स्वीकृत किये गये हैं। इसके अतिरिक्त मुख्य लिपिक, लेखापाल, सहायक ग्रेड-210-10 पद, सहायक ग्रेड-3 (आउटसोर्स) के 10 पद, प्रयोगशाला तकनीशियन (आउटसोर्स) के 80, प्रयोगशाला परिचारक (आउटसोर्स) के 60, बुक लिफ्टर, भृत्य और स्वीपर (सभी आउटसोर्स) के 10-10 पद स्वीकृत किये गये हैं। चौकीदार (आउटसोर्स) के 30 पद स्वीकृत किये गये हैं।
10 नवीन महाविद्यालयों में पदों की स्वीकृति
नवीन शासकीय महाविद्यालय गुड़ी जिला खण्डवा में 25 शैक्षणिक पद, 22 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पद सहित कुल 47,
नवीन शासकीय महाविद्यालय ओरछा जिला निवाड़ी में 25 शैक्षणिक पद,
22 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पद सहित कुल 47,
नवीन शासकीय महाविद्यालय झिरन्या जिला खरगोन में 10 शैक्षणिक पद एवं 12 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पद,
नवीन शासकीय महाविद्यालय भगवानपुरा जिला खरगोन में 25 शैक्षणिक पद, 22 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पद सहित कुल 47,
नवीन शासकीय महाविद्यालय बैकुंठपुर जिला रीवा में 22 शैक्षणिक पद और 22 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 44 पद,
नवीन शासकीय महाविद्यालय चरगवां जिला जबलपुर में 10 शैक्षणिक, 12 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 22 पद,
नवीन शासकीय महाविद्यालय शहपुरा जिला जबलपुर में 10 शैक्षणिक, 12 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 22 पद,
नवीन शासकीय महाविद्यालय खजराना जिला इंदौर में 25 शैक्षणिक पद, 22 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पद सहित कुल 47,
नवीन शासकीय महाविद्यालय रीठी जिला कटनी में 22 शैक्षणिक और 22 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कुल 44 पद
नवीन शासकीय महाविद्यालय गढ़ा जिला जबलपुर में 25 शैक्षणिक पद, 22 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पद सहित कुल 47 पद स्वीकृत किये गये हैं।
शासकीय महाविद्यालय भीकनगाँव जिला खरगोन में स्नातक स्तर पर नवीन संकाय प्रारंभ करने के लिये कुल 3 शैक्षणिक पद, शासकीय महाविद्यालय बहोरीबंद जिला कटनी में 15 शैक्षणिक और 10 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 25 पद, शासकीय जगन्नाथ सिंह स्मृति महाविद्यालय चितरंगी जिला सिंगरोली में 15 शैक्षणिक और 10 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 25 पद तथा शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद जिला कटनी में 15 शैक्षणिक और 10 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 25 पद स्वीकृत किये गये हैं।
शासकीय महाविद्यालय पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी में नवीन स्नातकोत्तर विषय प्रारंभ करने के लिये 14 शैक्षणिक और 2 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 16 पद, शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में शैक्षणिक 7 और 2 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, शासकीय महाविद्यालय जोबट जिला अलीराजपुर में 16 शैक्षणिक एवं 4 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 20, शासकीय महाविद्यालय भीकनगाँव जिला खरगोन में कुल 10 शैक्षणिक पद, शासकीय महाविद्यालय राऊ जिला इंदौर में 31 शैक्षणिक एवं 8 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 39 पद स्वीकृत किये गये हैं। इसी प्रकार शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा जिला बालाघाट में 12 शैक्षणिक, 6 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 18 पद तथा शासकीय महाविद्यालय किरनापुर जिला बालाघाट में 27 शैक्षणिक और 8 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी, कुल 35 पद स्वीकृत किये गये हैं।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।