लाडली बहना योजना-2 के फॉर्म कब से भरे होंगे, पढ़िए
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर में लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त ट्रांसफर करते हुए, लाडली बहना योजना पार्ट 2 के फॉर्म भरने की तारीख की घोषणा भी कर दी। उन्होंने बताया कि जितनी भी महिलाएं छूट गई है एवं आयु सीमा एवं अन्य शर्तों में जो संशोधन किए गए हैं, उसके अनुसार सभी महिलाएं फॉर्म भर सकेंगे।
Ladli bahan Yojana new registration date
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि, लाडली बहना योजना पार्ट-2 के फॉर्म दिनांक 15 जुलाई 2023 से प्रारंभ होंगे। लाडली बहना योजना की आयु सीमा में संशोधन किया गया है। अब 21 साल की महिलाएं भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं। इसके अलावा महिलाओं के घर में ट्रैक्टर है, वह भी इस योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं।
इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणाएं
- 26 जुलाई को 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत से ज्यादा लाने वाले प्रदेश के सभी स्टूडेंट्स को लैपटॉप दिया जाएगा।
- 12वीं में पूरे स्कूल में प्रथम आने वाली छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी।
- गांव में स्कूल नहीं होने पर दूसरे गांव में जाकर पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को साइकिल के लिए साढ़े चार हजार रुपए दिए जाएंगे।
- स्किल डेवलपमेंट के लिए सीखो-कमाओ योजना के तहत युवाओं को स्किल सिखाने के साथ ही स्टायपेंड भी देंगे।
- 25 जुलाई से लाड़ली बहना योजना के आवेदन फिर से लिए जाएंगे। 21 साल की बहनों और जिन घरों में ट्रैक्टर है उन परिवारों की बहनों को भी योजना का लाभ मिलेगा।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।