WhatsApp का नया इंटरफ़ेस और हनी ट्रैप वाले अज्ञात कॉल से बचाने का फीचर

दुनिया की सबसे बड़ी मैसेजिंग कंपनी व्हाट्सएप में एक नया इंटरफ़ेसफ्लोर आउट किया है। फिलहाल यह कुछ चुनिंदा IOS उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध कराया गया है। बताया गया है कि इससे पहले action sheets के लिए Apple की APIs यूज़ करनी पड़ती थी परंतु अब एप्पल पर से डिपेंडेंसी खत्म हो जाएगी। इसके अलावा एक अन्य फीचर की मदद से हनी ट्रैप वाले अज्ञात व्हाट्सएप कॉल से बचा जा सकता है। 

व्हाट्सएप प्राइवेसी चेकअप

प्राइवेसी के लिए एक नया ऑप्शन आ गया है। इसका नाम व्हाट्सएप प्राइवेसी चेकअप है। इसकी मदद से व्हाट्सएप यूजर अपना ऑनलाइन स्टेटस हाइड कर सकते हैं और प्रोफाइल पिक्चर को भी रेस्ट्रिक्ट कर सकते हैं। यह विकल्प आपको सेटिंग्स के अंदर प्राइवेसी में सबसे ऊपर स्टार्ट चेकअप के रूप में मिलेगा। इसमें प्राइवेसी संबंधित सभी फीचर्स एक साथ दिखाई देंगे। 

Choose who can Contact You- यहां आप सेलेक्ट कर सकते हैं कि कौन आपको अपने ग्रुप में जोड़ सकता है और कौन नहीं। 
Silence Unknown Caller- की मदद से आप अज्ञात लोगों के कॉल को प्रबंधित कर सकते हैं। यदि आप इसे डिसएबल कर देंगे तो कोई भी अज्ञात व्यक्ति आपको कॉल नहीं कर पाएगा।
Blocked Contacts- इसका उपयोग तो आप अच्छे तरीके से जानते हैं। किसी को भी ब्लॉक कर सकते हैं। 
Control Your Personal Info- इसमें आप अपनी प्रोफाइल फोटो, ऑनलाइन और लास्ट सीन एवं Read Receipts बदल सकते हैं। 
Add more Privacy to your chats के तहत Default Message Timer, Show Preview और End to End Encrypted Backups की सेटिंग देख पाएंगे। यहां आपको स्क्रीन लॉक और टू-स्टेप वेरिफिकेशन जैसी ऑप्शन मिल रहे हैं। यहां से आप उनकी सेटिंग बदल पाएंगे। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!