Madhya Pradesh Public Service Commission Indore
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी राज्य वन एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। MPPSC PRELIMS 2022 में सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र में 2 प्रश्न DELETE किये गए एवं 3 प्रश्नों के 2 Answer सही माने गए। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य वन सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 की अंतिम कुंजी के अंतर्गत सामान्य अध्ययन विषय के चारों SETS (A,B,C,D) के अंतर्गत 2 प्रश्नों को डिलीट किया गया है एवं तीन प्रश्नों के दो ऑप्शन सही माने गए हैं।MPPSC PRELIMS EXAM PATTERN, SUBJECT & MODE
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के अंतर्गत सामान्य अध्ययन (General Knowledge) एवं सामान्य अभिरुचि परीक्षण (General AptituteTest) की परीक्षा आयोजित की जाती है। दोनों ही प्रश्न पत्रों में कुल 100-100 प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है। इस प्रकार कुल 400 अंको की परीक्षा होती है। जिसमें जिसमें ऋणआत्मक मूल्यांकन नहीं किया जाता। परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से आयोजित की जाती है।
DELETED 2 QUESTIONS & 2 ANSWERED 3 QUESTIONS
सामान्य अध्ययन विषय के सेट A, B, C, D में 2 प्रश्नों को DELETE किया गया है एवं 3 प्रश्नों के 2 OPTIONS को सही माना गया है।
SET A - इस सेट में क्वेश्चन नंबर 26 और 61 को डिलीट किया गया है जबकि क्वेश्चन नंबर 23,70 और 93 के दो ऑप्शन C , D दोनों को सही माना गया है।
SET B - इस सेट में क्वेश्चन नंबर 46 और 59 को डिलीट किया गया है जबकि क्वेश्चन नंबर 27,45 और 53 के दो OPTIONS , Cऔर D को सही माना गया है।
SET C- इस सेट के अंतर्गत क्वेश्चन नंबर 80 और 85 को डिलीट किया गया है जबकि क्वेश्चन नंबर 43,73 और 89 के दो ऑप्शन C और D को सही माना गया है।
SET D- इस सेट के अंतर्गत क्वेश्चन नंबर 3 और 89 को को डिलीट किया गया है जबकि क्वेश्चन नंबर 8,72 और 86 86 के दो ऑप्शन C और D को सही माना गया है।
MPPSC ASPIRANT द्वारा SET B से दिए गए QUESTIONS
Q-46. भारत छोड़ो आंदोलन किस तिथि को शुरू हुआ था? DELETED
Q-59. मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग कब अस्तित्व में आया था? DELETED
Q-27. कौन सा कथन प्रसिद्ध डोगरा कला के लिए सही नहीं है।
Ans- A)यह कला बैतूल की भारेवा आदिवासी समुदाय से संबंधित है।
B) यह एक अलौह धातु ढलाई कला है।
C) यह विवाह समारोह से जुड़ी एक सजावटी कपड़ा कला है।
D) सभी कथन सही है।
इस प्रश्न के दो ऑप्शन C और D सही माने गए हैं।
Q45. निम्नलिखित में से किस स्थान पर बौद्ध गुफाएं स्थित नहीं है?
Ans- A) अजंता
B) बाघ
C) सांची
D) बलसार
इस प्रश्न के 2 ऑप्शन C और D दोनों सही माने गए हैं।
Q53 राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के संदर्भ में कथनों का विश्लेषण कीजिए :
1.मानव अधिकार आयोग मानव अधिकार के क्षेत्र के क्षेत्र के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं को प्रोत्साहित करता है।
2.आयोग का काम मानव अधिकार क्षेत्र में अनुसंधान करना भी है.
निम्नलिखित में से उत्तर दीजिए
Ans- A) कथन 1 सत्य है
B) कथन 2 सत्य है
C) कथन 1 कथन 2 की सही व्याख्या करता है
D) दोनों कथन 1 और 2 सत्य हैं
इस प्रश्न के दोनों ऑप्शन C और D सही माने गए हैं।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।