मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ाने वाले सभी प्रकार के शिक्षकों के लिए पीजी डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई। ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 10 जुलाई 2023 घोषित की गई है।
पीजी डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश के लिए एलिजिबिलिटी
एमपी एजुकेशन एवं एमपी ट्राईबल द्वारा संचालित सभी प्रकार के स्कूलों में पढ़ाने वाले सभी प्रकार के शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। 1 साल अंग्रेजी शिक्षण का अनुभव होना चाहिए। क्लास में इंग्लिश के टीचरों को प्राथमिकता दी जाती है। अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है। यह डिप्लोमा बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल से प्रदान किया जाता है। डिप्लोमा कोर्स कुल 1 साल के लिए है।
पीजी डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश- आवेदन कैसे करें
आवेदन की प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन के माध्यम से संचालित की जा रही है। एमपी ऑनलाइन पर राज्य शिक्षा केंद्र के लिए तैयार किए गए डेडीकेटेड पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। घर बैठे आवेदन करने के लिए RSK.MPONLINE.GOV.IN पर विजिट करें।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।