MP NEWS- मध्य प्रदेश के स्कूलों में एक बार फिर गर्मी की छुट्टियां बढ़ाई, शिक्षा मंत्री ने ऐलान किया

Madhya Pradesh school Samar vacation date 

मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने एक बार फिर स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्कूल 15 जून को खुलने वाले थे लेकिन अब लगातार दूसरी बार तारीख बढ़ा दी गई है। 

मध्यप्रदेश में सभी स्कूलों का ग्रीष्मावकाश दूसरी बार बढ़ाने का निर्णय

स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि, भीषण गर्मी और तापमान में वृद्धि से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य में प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मावकाश को बढ़ाने का निर्णय लिया है। कक्षा 1 से 5 तक के प्राथमिक विद्यालय 1 जुलाई 2023 को खुलेंगे और कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यालयों में कक्षाएं 20 जून से 30 जून तक सुबह की पाली (मॉर्निंग शिफ्ट) में संचालित होंगी। कक्षा पांचवी की परीक्षाएं निर्धारित समय सारणी के अनुसार होगी। 1 जुलाई 2023 से सभी विद्यालय नियमित समय सारणी के अनुसार संचालित होंगे। 

उल्लेखनीय है कि मानसून के लेट हो जाने के कारण मौसम की स्थिति बिगड़ गई है। मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से नौतपा जैसी गर्मी पड़ रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि मानसून के आने तक जबरदस्त गर्मी की स्थिति बनी रहेगी। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो चुका है। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !