मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत संचालित प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत डॉक्युमेंट्स अपलोड एवं वेरिफिकेशन शुरू हो गया है। नोडल एजेंसी लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है।
लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश सूचना क्रमांक/UCR/C/157-2 /1071
लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश गौतम नगर, भोपाल द्वारा जारी सूचना क्रमांक/UCR/C/157-2 /1071 दिनांक 02/06/2023 में लिखा है कि, प्राथमिक शिक्षक नियोजन 2023 अंतर्गत दस्तावेज अपलोड एवं दस्तावेज सत्यापन के संबंध में सूचना प्राथमिक शिक्षक नियोजन हेतु दिनांक 26.11.2022 को विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापन के अनुक्रम में "प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2020 " परीक्षा परिणाम 2022 के आधार पर विज्ञापित प्रवर्गवार रिक्तियों एवं आवश्यक प्रतीक्षा सूची हेतु संख्या के आधार पर दस्तावेज अपलोड एवं सत्यापन हेतु 23 मई 2023 को अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है।
दिनांक 23 मई 2023 को जारी सूची में उल्लेखित समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया गया था कि वे अपने दस्तावेज दिनांक 27.5.2023 तक अपलोड करना सुनिश्चित करें। विभिन्न अभ्यर्थियों द्वारा यह मांग की गई है कि वे किसी कारणवश दस्तावेज अपलोड नहीं कर सके। अतः ऐसे अभ्यर्थी जिनके नाम जारी की गई सूची में उल्लेखित हैं तथा किसी कारणवश अपने दस्तावेज अपलोड नहीं कर सके हैं, को अंतिम रूप से सूचित किया जाता है कि वे दिनांक 6.6.2023 तक अपने दस्तावेज अपलोड करे। इस निर्धारित समयावधि में दस्तावेज अपलोड न करने पर अभ्यर्थिता अमान्य की जाएगी।
इस अवधि में दस्तावेज अपलोड करने वाले अभ्यर्थी दिनांक 7.6.2023 को उनके द्वारा चयनित जिले में जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर ऑनलाईन अपलोड दस्तावेजों का सत्यापन करवा सकेगें। दिनांक 7.6.2023 के बाद किसी भी अभ्यर्थी के दस्तावेजों का सत्यापन नहीं किया जा सकेगा। उनकी अभ्यर्थिता अमान्य की जाएगी।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।