Madhya Pradesh Chunav politics news
श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए बैजनाथ सिंह यादव एवं उनके 11 हजार समर्थकों ने आज भाजपा से इस्तीफा दे दिया। सभी लोग श्री सिंधिया के कारण भाजपा में आए थे और श्री सिंधिया के कारण भाजपा से बाहर चले गए।कारण बताओ नोटिस का जवाब पढ़िए
पिछले दिनों भोपाल समाचार डॉट कॉम में खबर प्रकाशित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री भगवानदास सबनानी ने श्री बैजनाथ सिंह यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसके जवाब में श्री बैजनाथ सिंह यादव ने लिखा है कि, माननीय आपका कारण बताओ सूचना पत्र 13/06/2023 को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुआ है।
मैं विगत 03 वर्षों से भाजपा प्रदेश कार्य समिति का सदस्य हूँ, किन्तु इन तीन वर्षों में मैने पार्टी की ओर से उपेक्षा का दंश झेला है, इस कारण से में आज दिनांक 13/06/2023 को भारतीय जनता की प्राथमिक सदस्यता एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य पद से त्याग पत्र दे रहा हूँ। अतः आपसे निवेदन है कि मेरा त्याग पत्र तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर मुझे पार्टी के समस्त दायित्वों से मुक्त करने का कष्ट करें।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।