कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, इंदौर ने दिनांक 9 जून 2023 दोपहर बाद 4:30 बजे ऑनलाइन बैठक में सहभागिता के लिए समस्त प्राचार्य /उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षक को नोटिस जारी कर दिया है।
नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है
उल्लेखनीय है कि कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, इंदौर द्वारा पत्र क्रमांक 4264 के द्वारा जिले के समस्त प्राचार्य/ उच्च माध्यमिक विद्यालय शिक्षकों को दिनांक 9 जून 2023 दोपहर 4:30 बजे आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन मीटिंग में सहभागिता के संबंध में नोटिस जारी किया है। अतिरिक्त परियोजना संचालन समग्र शिक्षा लोक शिक्षण मध्यप्रदेश, भोपाल का पत्र क्रमांक समग्र/प्रशि / 2023 -24/ 1016 भोपाल दिनांक 6 जून 2023 के संदर्भ अनुसार लेख है कि इस वर्ष नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षकों तथा उच्च माध्यमिक शिक्षकों का जून-जुलाई 2023 में इंडक्शन एवं विषयमान का प्रशिक्षण दिया जाना है। इस प्रशिक्षण हेतु वही प्रशिक्षक रहेंगे जिन्होंने गत वर्ष प्रशिक्षण दिया था।
उपर्युक्त प्रशिक्षण आयोजन की पूर्व तैयारियों के संबंध में दिनांक 9 जून 2023 को शाम 4:30 बजे ऑनलाइन मीटिंग रखी गई है। ऑनलाइन मीटिंग के लिए जिला स्तरीय स्रोत विशेषज्ञों एवं अंग्रेजी, गणित, विज्ञान विषय मान मास्टर ट्रेनर्स की सूची दी गई है। इस सूची में जिन प्राचार्यों एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षकों के नाम दिए गए हैं उन्हें यह Online Meeting ज्वाइन करना आवश्यक है।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।