Madhya Pradesh Government employees news
श्री अक्षय सिंह राठौर के खिलाफ FIR के बाद जांच में दोषी पाए जाने के बाद कोर्ट में चालान पेश कर दिया गया है। नियमानुसार उन्हें जिला परियोजना समन्वयक इंदौर के पद से सस्पेंड कर दिया गया। डॉ. इलैयाराजा टी ने डीपीसी इंदौर का प्रभार श्रीमती प्रियंका चौरसिया को सौंप दिया है।अक्षय सिंह राठौर जिला परियोजना समन्वयक इंदौर के पद से सस्पेंड
प्रशासनिक संकुल इंदौर से जारी जानकारी में बताया गया है कि, श्री अक्षय सिंह राठौर, जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, जिला इन्दौर के विरूद्ध जिला न्यायालय में आपराधिक प्रकरण में चालान प्रस्तुत होने एवं प्रकरण प्रचलित होने के कारण आयुक्त लोक शिक्षण म.प्र. भोपाल के आदेश क्रमांक 699 दिनांक 25.05.23 के द्वारा श्री अक्षय सिंह राठौर को निलंबित किया जाकर संयुक्त संचालक कार्यालय लोक शिक्षण इन्दौर में संलग्न किया गया है।
श्रीमती प्रियंका चौरसिया को डीपीसी इंदौर का प्रभार
प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान, जिला इन्दौर का प्रभार श्रीमती प्रियंका चौरसिया, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर, जिला इन्दौर को अपने वर्तमान प्रभार के साथ-साथ आगामी आदेश तक सौंपा जाता है। श्रीमती प्रियंका चौरसिया, डिप्टी कलेक्टर, कलेक्टर कार्यालय इन्दौर जिला परियोजना समन्वयक पद के समस्त वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार का उपयोग प्रभार अवधि में कर सकेंगी।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।