DAVV INDORE NEWS- स्थगित परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त

इंदौर।
मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त कर दिया गया है। उच्च शिक्षा विभाग का आश्वासन पाकर कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल को खत्म कर दिया गया है। 

शुक्रवार शाम को उच्च शिक्षा विभाग ने कर्मचारियों की मांगों का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। सातवें वेतनमान से पेंशन देने, नियमितीकरण, प्रमोशन और मेडिक्लेम सहित अन्य मांगों पर शासन सहमत दिखा। हड़ताल समाप्त होने से स्नातक प्रथम वर्ष की स्थगित परीक्षाओं का नया टाइम टेबल जारी किया जाएगा। सोमवार को परीक्षा को लेकर बैठक बुलाई है।

हड़ताल के चलते बीए, बीकाम, बीएससी फर्स्ट ईयर व बीबीए, बीसीए छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित हुई हैं। इन परीक्षाओं को लेकर नया टाइम टेबल नहीं आया है। परीक्षा विभाग की डिप्टी रजिस्ट्रार रचना ठाकुर का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन हड़ताल खत्म होने के बाद बैठक रखेगा। पहले स्थगित परीक्षाएं करवाई जाएंगी। उसके बाद यूजी सेकंड ईयर और एलएलबी-बीएएलएलबी व एमबीए की परीक्षा होगी।

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!