Business Ideas in Hindi- मात्र 5 लाख की पूंजी से MCE Rental शुरू करके घर बैठे 50 हजार

New small best business ideas in Hindi- 

यदि आप एंप्लोई हैं, बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन समय नहीं है, घर है लेकिन दुकान नहीं है, तो ऐसी स्थिति में आपको ऐसा बिजनेस करना चाहिए जिसमें पैसिव इनकम जनरेट होती हो। यानी कुछ ऐसी प्रॉपर्टी खरीदिए जिसका किराया मिल सके। मकान, दुकान, वाहन और मशीनें तो बहुत महंगी होती है लेकिन कुछ उपकरण हैं। जिन्हें किराए पर देकर आप घर बैठे ₹50 हजार तो आसानी से कमा सकते हैं।
 

Mobile Cinematography Equipments Rental

इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब वीडियो के बारे में तो आप जानते ही होंगे। लोग बहुत पैसा कमा रहे हैं, लेकिन अब इस इंडस्ट्री में भी कंपटीशन आ गया है और बहुत कुछ इनोवेटिव होने लगा है। मोबाइल फोन अब केवल सेल्फी खींचने या रील्स इस बनाने के लिए नहीं है, बल्कि इससे पूरी फिल्में बनाई जाने लगी है। इसे Mobile Cinematography कहते हैं। हाल ही में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में Mobile Cinematography के माध्यम से बनाई गई फिल्मों का ना केवल प्रदर्शन हुआ बल्कि सराहना भी की गई। 

NEW BUSINESS OPPORTUNITY 

आपके शहर में भी ऐसे बहुत सारे कलाकार, डायरेक्टर मौजूद हैं। वह अपनी क्षमता के अनुसार काम भी कर रहे हैं लेकिन भारत के छोटे शहरों में ज्यादातर लोग Mobile Cinematography के बारे में नहीं जानते। जो जानते हैं वह Mobile Cinematography के उपकरण खरीद नहीं सकते। वैसे भी हॉलीवुड होया टॉलीवुड, उपकरण खरीदने की परंपरा ही नहीं है। वह हमेशा किराए पर लिए जाते हैं। यही आपकी बिजनेस अपॉर्चुनिटी है। 

Mobile Cinematography Equipments Rental का काम शुरू कर सकते हैं। शुरुआत में ₹500000 के उपकरण आपके लिए काफी होंगे। लोग अपनी जरूरत के हिसाब से किराए पर ले जाएंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको किसी प्राइम लोकेशन पर दुकान लेने की जरूरत नहीं है। उपकरणों का बीमा हो जाता है, इसलिए चिंता की बात भी नहीं है। बस इस काम को थोड़ा सा समझने की जरूरत है। यदि आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो कुछ जानकारी मिल जाएगी। ग्राहकों की तलाश के लिए थोड़ा ऑफलाइन काम करना पड़ेगा। आपकी सुविधा के लिए हम कुछ उपकरणों के नाम बता देते हैं:- 

Mobile Cinematography Equipments List 

Smartphone: हाई क्वालिटी कैमरा वाला स्मार्टफोन होना चाहिए। 
Tripod: सबसे अनिवार्य है। यह मजबूत होना चाहिए और Cinematography के लिए उपयोगी होना चाहिए। 
Gimbal/Stabilizer: यह बड़े कैमरे की तरह मूविंग शॉर्ट्स कैप्चर करने में विशेष रूप से उपयोगी होता है। 
External Microphone: यह आवाज की क्वालिटी को बेहतर बनाए रखने के लिए जरूरी है। 
Lens Attachments: अनिवार्य उपकरण है। इसके कारण शूटिंग की क्षमता में विस्तार होता है। 
Portable Lighting: बड़ी फिल्मों की तरह बड़ी लाइट नहीं खरीद सकते लेकिन फुल टेबल लाइटनिंग की व्यवस्था तो कर ही सकते हैं। 
External Battery Pack: सबसे ज्यादा जरूरी है। वैसे ही स्थितियों में सुधार हो गया है लेकिन बिजली सब जगह उपलब्ध नहीं होती और अक्सर जहां शूटिंग करनी होती है वहां बिजली का तार भी नहीं होता। 
Video Editing Apps: यहां पेड एप्लीकेशन की बात चल रही है। जिसके कारण इतनी बढ़िया एडिटिंग होती है कि, बड़े पर्दे पर करोड़ों के बजट वाली फिल्मों को भी टक्कर देती है। 

इसके अलावा और भी कुछ उपकरण होते हैं। जवाब खरीदने के लिए निकलेंगे तो आपको पता चलेगा। कई छोटी-छोटी चीजें और भी होती है जो क्वालिटी के लिए जरूरी होती है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) 

इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। आपका धन्यवाद।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!