इंदौर। मध्यप्रदेश में इंदौर शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में आर्ट्स एंड कामर्स कालेज के छात्र मनीष सोलंकी का शव फांसी पर लटका मिला। फांसी लगाने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ, लेकिन ने प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या की आशंका जताई है।
पुलिस के मुताबिक, मूलत: उदयनगर देवास निवासी 20 वर्षीय मनीष पुत्र भंवरसिंह सोलंकी एक साल पूर्व ही इंदौर आया था। वह पालदा क्षेत्र में किराये से रहता था। उसकी बहन भी साथ में ही रहती थी। सुबह देर तक न उठने पर बहन ने मकान मालिक को बुलाया और देखा तो मनीष पर फांसी लटका हुआ था।
मनीष आर्ट्स एंड कामर्स कालेज में फर्स्ट ईयर का छात्र था। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस को अभी किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।