Small Business Ideas- कॉर्पोरेट कंपनियों से लाखों कमाना है तो AIA शुरू कीजिए, एक रूम और 4 लैपटॉप से शुरू

Best Low investment high profit business ideas 

आज अपन एक ऐसे स्टार्टअप आइडिया के बारे में डिस्कस करेंगे जिसमें आज पूंजी लगाकर कल से प्रॉफिट नहीं बना सकते लेकिन यदि आज आपने वह काम सीख लिया जिसकी डिमांड शुरू हो गई है और काम करने वाले लोग किसी भी कीमत पर नहीं मिल रहे हैं तो आप जितना चाहे उतना कमा सकते हैं। याद रखिए अपन सेल्फ एंप्लॉयमेंट नहीं बल्कि बिजनेस प्लान करेंगे। 

NEW BUSINESS OPPORTUNITY

कृपया कारपोरेट कंपनियों की तरफ देखिए। करोड़ों का टर्नओवर वाली हर कंपनी अपने सिस्टम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करना चाहती है। वैसे तो इंटरनेट पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नाम पर काफी कुछ मौजूद है और बढ़ता ही जा रहा है परंतु किसी कंपनी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम बनाने की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है जबकि कंपनियों की तरफ से डिमांड आने लगी है। वह कोई भी कीमत देने को तैयार है, क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कारण कर्मचारियों का दबाव कम होता है। काफी बड़ी मात्रा में सैलरी की बचत हो जाएगी। यही अपनी बिजनेस अपॉर्चुनिटी है, जिसे अभी शुरू किए जाने की जरूरत है। 

BUSINESS PLAN POINT TO POINT

  • सबसे पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोई ऐसा कोर्स करना है जिससे अपना स्टार्टअप शुरू किया जा सके और उसके बाद लगातार कई सारे कोर्स करना है। 
  • फ्रीलांसर बनकर कंपनियों के लिए काम नहीं करना बल्कि AI AGENCY शुरू करना है। 
  • कोर्स सीखना इसलिए जरूरी है ताकि अपनी टीम को गाइड कर सकेंगे। 
  • अब हर बड़ी कॉर्पोरेट कंपनी में अपने प्रपोजल डालने हैं और कंपनी के लिए उसकी डिमांड के हिसाब से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम तैयार करना है। 
  • आज की तारीख में कंपनियां AI SYSTEM के लिए करोड़ों का पॉइंट करने को तैयार है। 
  • कृपया इंटरनेट पर AI SYSTEM के बारे में सर्च करें। आपको अपने आप पता चल जाएगा की डिमांड कितनी तेजी से बढ़ रही है। 

बिजनेस का एक सिद्धांत तो सभी जानते हैं कि, जो सबसे पहले शुरू कर देगा उसे सबसे ज्यादा फायदा होगा। 

Artificial intelligence courses list

हम आपकी सुविधा के लिए कुछ सबसे ज्यादा उपयोगी कोर्सेज के नाम बता देते हैं। 
  • Artificial Intelligence with Python
  • Introduction to Artificial Intelligence 
  • Applied AI with DeepLearning 
  • Artificial Intelligence: Principles and Techniques 
  • Machine Learning 
  • Reinforcement Learning 
  • Deep Learning Specialization 
  • Advanced Machine Learning Specialization 
  • Machine Learning Engineering for Production 
  • AI for Medicine Specialization 
  • Natural Language Processing Specialization 
  • Robotics Specialization 
  • Computer Vision Basics 
  • AI Ethics 
  • Machine Learning with Python 
  • AI Programming with Python 
  • Applied Data Science with Python 
  • Practical Deep Learning for Coders 
  • Machine Learning Crash Course by Google AI (Online course) 

इसके अलावा भी बहुत सारे कोर्स है। आप उनमें से कुछ भी चुन सकते हैं। इस समय हर इंडस्ट्री में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम की डिमांड मौजूद है और आने वाले सालों में यह बहुत ज्यादा बढ़ जाने वाली है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) 

इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। आपका धन्यवाद।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !