Madhya Pradesh chunav politics news
कांग्रेस पार्टी से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर इन दिनों घर के भीतर से हमले हो रहे हैं। उनके समर्थक एवं मंत्री श्री राजवर्धन दत्तीगांव पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक श्री भंवर सिंह शेखावत ने खुला आरोप लगाया है कि वह जमीनों पर अवैध कब्जे करते हैं और जुआ सट्टा चला रहे हैं।
सिंधिया ने भाजपा पर उपकार नहीं किया: सत्यनारायण सत्तन
उल्लेखनीय है कि श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं के विरोध में भाजपा के संस्थापक सदस्य श्री कैलाश जोशी के सुपुत्र श्री दीपक जोशी, भाजपा को छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। पूर्व मंत्री और मध्य प्रदेश भाजपा के आधारस्तम्भ सत्यनारायण सत्तन ने भी बयान दिया है कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी पर कोई उपकार नहीं किया, कटोरा लेकर आए थे।
सिंधिया के आने से भाजपा के सिद्धांत छूट गए: शेखावत
श्री भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि श्री राजवर्धन दत्तीगांव ने मंत्री बनने के बाद यहां की जमीनों और खदानों पर कब्जे किए, अवैध खनन में लिप्त हो गए। जुआं-सट्टा चलाने वालों को संरक्षण दिया जा रहा है। जितने भी अवैध काम है, उन सभी के सिर पर इनका का हाथ है। उन्होंने कहा कि, सिंधिया के आने से भाजपा की जमीन खाली हो गई सिद्धांत छूट गए।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक विधायकों के खिलाफ बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की लामबंदी जारी..
— Ramashankar sharma (@Ramashankarsh19) May 5, 2023
भंवरसिंह शेखावत ने निकाली भड़ास
सिंधिया के आने से भाजपा की जमीन खाली हो गई सिद्धांत छूट गए
मंत्री राज्यवर्धन दत्तीगांव जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं खुलेआम जुआ सट्टा चला रहे हैं. pic.twitter.com/l3Mcqozdjw