अटल बिहारी वाजपेई के भांजे को कांग्रेस ने बुलाया, अनूप मिश्रा ने भोपाल समाचार पर दिए थे संकेत - MP NEWS

Madhya Pradesh Chunav politics news

भारत में भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक एवं सबसे लोकप्रिय और आदरणीय चेहरा स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई के भांजे एवं पूर्व मंत्री श्री अनूप मिश्रा को कांग्रेस पार्टी ने बुलाया है। सनद रहे कि श्री अनूप मिश्रा ने भोपाल समाचार से बातचीत के दौरान इस बात के संकेत दिए थे। यहां क्लिक करके 4 दिन पहले श्री अनूप मिश्रा और भोपाल समाचार के बीच हुई बातचीत के प्रमुख अंश पढ़ सकते हैं।

मैं चाहूंगा कि वो कांग्रेस में आएं: नेता प्रतिपक्ष डॉ. सिंह

श्री अनूप मिश्रा की तरफ से संकेत मिलने के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने अनूप मिश्रा को कांग्रेस ज्वाइन करने का न्योता दिया है। श्री अनूप मिश्रा प्रारंभ से ही भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय रहे। उन्होंने लोकसभा का चुनाव जीता और सांसद भी बने। मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र तोमर और श्री अनूप मिश्रा को ही अपना नेता मानते हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा- अनूप मिश्रा मेरे मित्र हैं। मैं चाहूंगा कि वो कांग्रेस में आएं। मैं उनका स्वागत करूंगा। बीजेपी में आपराधिक तत्वों का जमावड़ा है। भ्रष्टाचार, लूट मची हुई है। ईमानदार, भले आदमियों की बड़ी दुर्दशा हो रही है, इसलिए बेचारे उपेक्षित होकर घर बैठे हैं। 

जोशी, शेखावत, सत्तन, सबका कांग्रेस में स्वागत है

भाजपा अवसरवादी पार्टी है। लोगों से काम लेती है। जिन लोगों ने पार्टी के लिए खून, पसीना बहाया है, उन अच्छे लोगों की उपेक्षा हो रही है। आज लूट, खसोट की सरकार बन गई है। दीपक जोशी, भंवर सिंह शेखावत, सत्तन जी यदि कांग्रेस में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। उनको उनकी स्थिति के अनुसार पद प्रतिष्ठा देकर सम्मानित किया जाएगा। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!