MP NEWS- राज्य प्रशासनिक सेवा की महिला अधिकारी, विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी

Madhya Pradesh Chunav politics news

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के अभियान शुरू हो चुके हैं। दोनों पार्टियों के अलावा चुनाव आयोग ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अधिकारियों से कहा है कि चुनाव में ड्यूटी के लिए तैयार रहें परंतु छतरपुर जिले में तैनात राज्य प्रशासनिक सेवा की एक महिला अधिकारी निशा बांगरे अग्रवाल चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं, बस उन्हें अपनी मनपसंद पार्टी से बुलावे का इंतजार है। 

निशा बांगरे अग्रवाल कौन है 

निशा बांगरे अग्रवाल का  जन्म बालाघाट में हुआ था और विदिशा से इन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। डिग्री मिलने के बाद एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम किया और उसी के साथ MPPSC की तैयारी भी की। राज्य सेवा परीक्षा 2016 में सफल हो जाने के बाद डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थापना मिली। इसी के साथ निशा बांगरे अग्रवाल ने पॉलिटिक्स की तैयारी शुरू कर दी थी। अब जब चुनाव का समय आ गया है तो उनकी तैयारियां सबको दिखाई देने लगी है और अटकलों का बाजार गर्म हो गया। 

निशा बांगरे अग्रवाल ने कंफर्म किया, चुनाव के लिए तैयार

निशा हिंदी में छतरपुर जिले के लवकुश नगर में बतौर एसडीएम पदस्थ हैं। 2 दिन पहले उन्होंने छतरपुर के पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि, अगर बेहतर अवसर मिला तो इस (चुनाव लड़ने के) बारे में जरूर सोचूंगी। फिलहाल अभी मैं प्रशासनिक दायित्व में हूं। सभी पार्टियां अपने-अपने लेबल पर सर्वे कर रहीं है, और जो भी पार्टी मेरे सिद्धांतों के साथ नजर आई तो मैं विचार करूंगी। अभी सिर्फ नाम आया है। मैनें अभी अपना स्टेटमेंट नहीं दिया है कि मैं अभी नौकरी छोड़ूंगी। समय आने पर देखा जाएगा। फिलहाल इस्तीफा देने वाली बात नहीं है।

निशा बांगरे अग्रवाल कौन सी सीट से चुनाव लड़ेंगी

छतरपुर के पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी बताया था कि, बैतूल ने मुझे अलग तरह के अवसर दिए जनता की आवाज है, जनता से नाम निकल कर आया है, अगर मुझे उस लायक समझा जाएगा, और इससे अच्छा कोई अवसर मिलेगा तो अपनी माटी के लिए मैं अपना तन-मन-धन और जीवन कुर्बान कर दूंगी। उन्होंने बताया कि बतौर डिप्टी कलेक्टर उनकी पहली पोस्टिंग बैतूल जिले में हुई थी और वहां लगभग साढ़े 3 साल का कार्यकाल उन्होंने गुजारा, और इस दरमियान आमला में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी। माना जा रहा है कि निशा बैतूल जिले की आंवला सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!