Mother's Day gift ideas 2023- मदर्स डे पर इस साल के लिए खास गिफ्ट आइटम्स की लिस्ट

affordable mother's day gift ideas 

मदर्स डे की शुरुआत भले ही संयुक्त राज्य अमेरिका से 1908 में हुई हो परंतु यह दिन पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है क्योंकि मां सबके लिए स्पेशल होती है और मां के लिए कुछ करने का मौका हर बच्चा ढूंढता रहता है। मदर्स डे 2023 के लिए हमने कुछ ऐसा तैयार किया है जो आपका पूरा दिन बना देगा। 

मां को स्पेशल फील करवाने के लिए क्या करें

मां बेहद संवेदनशील होती है। बच्चों की बॉडी लैंग्वेज से सब कुछ समझ जाती है। इस दिन उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए पूरी फैमिली पिकनिक पर जा सकती है। उनके लिए उनकी पसंदीदा डिश घर पर बनाई जा सकती है। यदि थिएटर में पॉसिबल हो तो मां के लिए मूवी प्लान करें नहीं तो घर पर उनकी पसंदीदा मूवी का प्लान बनाएं और गिफ्ट तो जरूरी है। 

Mother's Day Gift for MOM

  • Personalized jewelry जो मां को पसंद हो। 
  • Spa या पंचकर्म जो मां को रिलैक्स कर देगा। 
  • Subscription ऐसा जिसे उसने कंजूसी या लापरवाही के कारण नहीं लिया। 
  • Gourmet food or wine basket 
  • Photo album or picture frame सोचा याद दिला दें। 
  • Homemade gift (e.g. DIY candles or soaps) मां को हमेशा पसंद आते हैं।
  • Customized phone case आजकल फैशन में है।
  • E-reader or tablet device यदि मां को पढ़ना पसंद हो तो।
  • Fitness tracker or smartwatch स्मार्ट मां के लिए।
  • High-quality skincare products ब्यूटीफुल मम्मी के लिए।
  • Kitchen Accessory जिसकी मां को जरूरत हो।
  • Comfortable Slippers or Pajamas मां को रिलैक्स करने के लिए।
  • Essential oil diffuser एकदम नया है मां खुश हो जाएगी।
  • Bluetooth speaker or headphones मां को पसंद आएंगे।
  • Stylish handbag or tote एवरग्रीन है, सभी दे सकते हैं।
  • House Plants for terrarium यदि मां को पसंद हो तो।
  • Personalized mug or wine glass स्पेशल फील करवाएगा।
  • Board game or puzzle set टाइमपास के लिए।
  • Professional photography session or family portrait मां को भावुक कर देता है।
  • छोटे बच्चों के हाथ से Handwritten letter or card जिसमें वह अपने दिल की बात लिखते हैं।
  • यदि मां सोशल लाइफ में एक्टिव है तो उन्हें जो और जहां पसंद हो वहां उनके नाम से दान करें। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!