BHOPAL में कई स्थानों पर आतिशबाजी होगी, तिराहे से लेकर तालाब तक कई कार्यक्रम होंगे- NEWS

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का गौरव दिवस एक जून को मनाया जाना है, इसके लिए महापौर श्री मालती राय, कलेक्टर श्री आशीष सिंह सभापति श्री किशन सूर्यवंशी, आयुक्त नगर निगम भोपाल श्री केवीएस चौधरी कोलसानी ने संयुक्त रूप से भोपाल के रहवासी संघों के साथ रविंद्र भवन में बैठक आयोजित की।

भोपाल गौरव दिवस पर कौन-कौन से कार्यक्रम होंगे

बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया कि भोपाल का गौरव दिवस जन सहभागिता, सहयोग और आमजन का आयोजन बने इसलिए जिले के सभी संस्थाओं, संघों, समाज, धर्मगुरुओं को जोड़ने के लिए इस चर्चा का आयोजन किया जा रहा है। सभी लोग इस आयोजन से जुड़े और नव उत्साह के साथ भोपाल गौरव दिवस मनाया जाए जिससे यह सबका अपना उत्सव लगे। भोपाल गौरव दिवस पर दो दिवसीय आयोजन किया जायेगा जिसमें नौका दौड़, मैराथन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छता योद्धा का सम्मान आदि किया जाएगा। आम जनता की सहभागिता के लिए 31 मई-1 जून को आयोजन किया जाएंगे। जिसमें सभी लोग सहभागिता करेंगे। 

बैठक में रहवासी संघों ने भी अपने विचार और सहमति प्रकट की। रहवासी संघों ने संयुक्त विचार अनुसार:- 

विशेष सफाई व्यवस्था की जाय सभी लोग स्वच्छता योद्धा के साथ मिलकर सफाई करें। 
शहर में मुख्य स्थान पर भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जाए। 
भोपाल गौरव दिवस का लोगो जारी किया जाए सभी गाड़ियों और और घरों में उसको प्रदर्शित किया जाए। 
सभी चौराहों पर विशेष लाइटिंग और दीप प्रज्जवलन की व्यवस्था की जाए। 
जिले के सभी स्टेंड और हाकर्स कॉर्नर को सजाया जाएगा।
स्कूल कालेज के विद्यार्थियों को शामिल किया जाए। 
शहर में जगह - जगह बंदनवार सजाए जाए, रंगोली सजाई जाए और एक समान लाइटिंग की व्यवस्था हो। 
सभी घरों में दोनों दिन शाम के समय दीपक जाले जाए। 
सोशल मीडिया पर हैशटैग अभियान "मेरा गौरव मेरा भोपाल" चलाया जाए। इ 
स प्रकार के कई सुझाव रहवासी संघों की ओर से आए है इसके साथ ही नगर निगम और प्रशासन ने भी अपने विचार और योजना को सभी को बताया। 


✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !