मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षकों के 133 पद चोरी, कोई कुछ बताने को तैयार नहीं - MP NEWS

Madhya Pradesh school education employees news

भोपाल। मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में पदों की चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है। घोषित किए गए पद और जारी चयन सूची में अंतर होता है। इसके बाद जारी चयन सूची और नियुक्त किए गए उम्मीदवारों की संख्या में अंतर होता है। सवाल यह है कि यह जो अंतर होता है, उस पर किसकी नियुक्ति होती है। ताजा मामला अतिथि शिक्षकों का है। 133 पद चोरी कर लिए गए हैं, और लोक शिक्षण संचालनालय में इस सवाल का जवाब देने के लिए कोई तैयार नहीं है। 

रोस्टर में 563 पद, चयन सूची में 430 नाम, 133 पद कहां गए

मध्यप्रदेश शासन द्वारा, नियमित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 25% पद अतिथि शिक्षकों के लिए आरक्षित किए जाने का प्रावधान है। मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के द्वितीय काउंसलिंग रोस्‍टर मे सामान्‍य वर्ग के अतिथि शिक्षकों के लिये 563 पद दर्शाये गये है परंतु हाल ही मे जारी चयन सूची मे सिर्फ 430 अभ्‍यार्थियों के नाम दिये गये है। इससे पूर्व प्रथम काउंसलिंग मे चयन सूची मे 1084 के लगभग सामान्‍य वर्ग के अभ्‍यार्थियों के नाम जारी किये गये थे परंतु सामान्‍य वर्ग के 158 अतिथिशिक्षकों का चयन किया गया। यह किसी भी हिसाब से 25% नहीं है। 

एक कैंडिडेट श्री आशीष कुमार बिरथरिया ने कहा कि, जब द्वितीय काउंसलिंग रोस्‍टर मे 563 पद सामान्‍य वर्ग के अति‍थि शिक्षकों के लिये आरक्षित थे तो फिर क्‍यों चयनसूची 430 पदों पर दी है। इसका कारण स्‍पष्‍ट नहीं है। मेरे द्वारा सूचना के अधिकार अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक चयन सूची प्रथम काउंसलिंग की सामान्‍य वर्ग की चयन सूची व प्रतीक्षा सूची की जानकारी मॉंगी गई थी जिस पर भी लोकशिक्षण संचालनालय ने प्रश्‍नात्‍मक श्रेणी बताकर जानकारी नहीं दी। 

डीपीआई के अधिकारियों ने लिखित आदेश जारी किए हैं कि उनसे फोन या व्हाट्सएप पर संपर्क ना किया जाए। सूचना के अधिकार के तहत जानकारी देते नहीं है। आप ही बताइए मुख्यमंत्री सर, हम कैंडीडेट्स कहां जाएं। अपने सवाल किससे करें। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!