GWALIOR NEWS- लश्कर व महाकौशल एक्सप्रेस सहित 8 ट्रेनों का टाइम बदला

NEWS ROOM
ग्वालियर।
 रेल प्रशासन ने ग्वालियर से गुजरने वाली सात ट्रेनों के ठहराव का समय बदला है। रेल प्रशासन ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन के चलते यह निर्णय लिया है। रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के बीच शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के बाद से कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया जा रहा है। 

ग्वालियर स्टेशन पर शेड्यूल

ट्रेन नंबर 12161 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लश्कर एक्सप्रेस अब 14 अप्रैल से अपने निर्धारित समय से 20 मिनट की देरी से आएगी। 
ट्रेन नंबर 12807 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस 12 अप्रैल से दोपहर 12:45 बजे आएगी। 
ट्रेन नंबर 12781 मैसूर-हजरत निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 12803 विशाखापट्टनम स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 14 अप्रैल से दोपहर 1:10 बजे आएगी। 

ट्रेन नंबर 12645 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 15 अप्रैल,ट्रेन नंबर 12643 तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 12147 कोल्हापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 18 अप्रैल से दोपहर 1:10 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचा करेगी। तथा कुछ दिनों पूर्व हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर तक जाने वाली महाकौशल के समय को भी दो घंटे पहले कर दिया गया था। 

वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल

गौरतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5:40 बजे चलती है। इस ट्रेन का पहला स्टापेज सुबह 8:45 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर, दूसरा स्टापेज सुबह 9:48 बजे ग्वालियर स्टेशन पर, तीसरा स्टापेज सुबह 11:23 बजे आगरा कैंट स्टेशन पर होता है। इसके बाद ये ट्रेन दोपहर 1:10 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचती है। 

यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 2:40 बजे चलकर आगरा कैंट स्टेशन पर शाम 4:20 बजे, ग्वालियर स्टेशन पर शाम 5:45 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर शाम 7:03 बजे पहुंचकर रानी कमलापति रात 10.10 बजे पहुंचती है रेलवे अधिकारियों के अनुसार वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों को समय से गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अन्य ट्रेनों का समय भी बदला जाएगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!