Madhya Pradesh mukhymantri Tirth Darshan Yojana application form pdf
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन योजना की घोषणा की थी। मध्य प्रदेश शासन के धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग द्वारा यात्रा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है इसी के साथ मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा से संबंधित आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड कर दिए गए हैं ताकि हितग्राही आसानी से डाउनलोड कर सकें। यहां हम उसकी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा रहे हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हवाई जहाज से कौन-कौन सी तीर्थ यात्रा कराएंगे
मध्य प्रदेश शासन के धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग की ओर से जारी यात्रा कार्यक्रम के अनुसार
21 मई को भोपाल से प्रयागराज।
23 मई को आगर मालवा से साईं बाबा की शिर्डी।
25 मई को बैतूल से मथुरा वृंदावन।
26 मई को देवास से साईं बाबा की शिर्डी।
3 जून खंडवा से गंगासागर।
4 जून को हरदा से प्रयागराज।
6 जून को मंदसौर से साईं बाबा की शिर्डी।
पढ़ते रहिए भोपाल समाचार डॉट कॉम
8 जून को नर्मदा पुरम से मथुरा वृंदावन।
9 जून को नीमच से साईं बाबा की शिर्डी।
15 जून को बड़वानी से गंगासागर।
16 जून को इंदौर से गंगासागर।
18 जून को दमोह से प्रयागराज।
19 जून को बुरहानपुर से गंगासागर।
पढ़ते रहिए भोपाल समाचार डॉट कॉम
19 जून को रतलाम से साईं बाबा की शिर्डी।
20 जून को शाजापुर से साईं बाबा की शिर्डी।
22 जून को सागर से मथुरा वृंदावन।
23 जून को खरगोन से गंगासागर।
23 जून को उज्जैन से साईं बाबा की शिर्डी।
2 जुलाई को विदिशा से प्रयागराज।
पढ़ते रहिए भोपाल समाचार डॉट कॉम
3 जून अलीराजपुर से साईं बाबा की शिर्डी।
4 जुलाई को राजगढ़ से मथुरा वृंदावन।
6 जुलाई को सीहोर से मथुरा वृंदावन।
7 जुलाई को धार से साईं बाबा की शिर्डी।
16 जुलाई को रायसेन से प्रयागराज।
पढ़ते रहिए भोपाल समाचार डॉट कॉम
19 जुलाई को झाबुआ से साईं बाबा की शिर्डी।
आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए कृपया धार्मिक न्यास और धर्मस्व मध्य प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें अथवा यहां क्लिक करें। इस डायरेक्ट लिंक की मदद से आप ऑफिशियल वेबसाइट के उस यूआरएल पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां पर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना हेतु आवेदन पत्र पीडीएफ अपलोड किया गया है। आप उसे FREE DOWNLOAD कर सकते हैं।