मध्य प्रदेश के 21 जिलों में भारी आंधी, बारिश और ओलावृष्टि होगी - MP WEATHER FORECAST

mp me barish kab tak hogi 2023

भारत मौसम विज्ञान विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि पूरे मध्यप्रदेश के आसमान पर बादल छा गए हैं। पश्चिमी विक्षोभ के बादलों का मध्य प्रदेश की तरफ आना लगातार जारी है। मध्य प्रदेश के 21 जिले ऐसे हैं जहां भारी आंधी- बारिश और ओलावृष्टि होने की पूरी संभावना है। शेष मध्यप्रदेश में भी आंधी एवं बारिश के हालात बने रहेंगे। वैज्ञानिकों का कहना है कि दिनांक 5 मई तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। 

मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का खतरा, चेतावनी जारी

मौसम केंद्र भोपाल द्वारा जारी मौसम का पूर्वानुमान एवं किसान मौसम बुलेटिन के अनुसार 
  • जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट एवं कटनी जिले में भारी बारिश होगी और लगभग 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी के साथ बारिश होगी। 
  • नर्मदा पुरम, हरदा, बैतूल, भिंड, मुरैना, श्योपुर, गुना, भोपाल, दतिया, धार, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, उज्जैन, सागर एवं शाजापुर जिले में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी, बारिश एवं ओलावृष्टि होगी। 
  • शेष पूरे मध्यप्रदेश में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 
  • जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी। 
  • भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़ एवं सीहोर जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश होगी। 
  • नर्मदा पुरम, बैतूल और हरदा के कुछ इलाकों में आंधी बारिश और ओलावृष्टि होगी। 
  • अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, देवास, शाजापुर, रतलाम, आगर मालवा, मंदसौर एवं नीमच जिलों में कुछ स्थानों पर आंधी बारिश और ओलावृष्टि जबकि कुछ स्थानों पर मौसम साफ रहेगा। 

मध्य प्रदेश का मौसम कभी भी बिगड़ सकता है

मौसम केंद्र भोपाल ने उपरोक्त 21 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट एवं शेष पूरे मध्यप्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यानी नागरिकों से अपील की गई है कि, मौसम को ध्यान में रखते हुए अपनी गतिविधियों का संचालन करें। मौसम किसी भी समय खराब हो सकता है। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!