पेंशनर्स के जीवन प्रमाण पत्र वाले आधिकारिक एप यहां से डाउनलोड करें - Pensioners Jeevan Pramaan App

पेंशन अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार की जीवन प्रमाण एप्लीकेशन के माध्यम से पेंशन धारक जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। नजदीकी एमपी ऑनलाईन कियोस्क/सीएससी जाएं। बैंक की किसी भी शाखा में सुविधा का उपयोग करें या घर पर भी ऑनलाइन के माध्याम से http://jeevanpraman.gov.in वेबसाइट पर जाकर जीवन प्रमाण पत्र की प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है। 

ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र वाले सरकारी मोबाइल एप

Through Face Authentication – Aadhar Face RD app गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर दिये गये निर्देशों का पालन कर जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। गूगल प्ले स्टोर में उमंग एप डाउनलोड कर सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन मोबाइल नम्बर एवं ओटीपी द्वारा किया जा सकता है। इसके उपरांत MPIN सेट करना होगा। स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने हेतु वीडिया सुविधा प्रारंभ की गई है, इस हेतु ( https://www.pensionseva.sbi./VideoLC) वेबसाइट पर जाएं, पेंशन के जिस खाता संख्या में पेंशन जमा होती है उसकी प्रविष्टी कर सुविधा का प्रयोग करें। 

घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र के अन्य विकल्प

पोस्ट ऑफिस की सशुल्क सुविधा 70 डोर स्टेप सुविधा प्रारंभ की गई है। जिसमें पोस्टमेन स्वयं पेंशनर के आवास में विजिट कर लाइव सर्टिफिकेट की सुविधा प्रदान करता है। जिसकी वेबसाइट https://www.ippbonline.com/web/ppb/digital-life-certificate से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

पेंशनर्स द्वारा अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र में जाकर भी जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है। डिजिटल उपकरणों के अतिरिक्त पेंशनर द्वारा अपने जिले के बैंक शाखा Pension Disburrsing Agency में जाकर भी जीवन प्रमाण पत्र मैनुअली फॅार्म जमा किया जा सकता है आवश्यकता पढ़ने पर पेंशनर जिला पेंशन अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।

इस जानकारी में निम्न प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध है
  • jeevan pramaan status
  • jeevan pramaan portal
  • jeevan pramaan app
  • jeevan pramaan patra
  • jeevan pramaan face app
  • jeevan pramaan csc
  • jeevan pramaan app download
  • jeevan pramaan centre
  • jeevan pramaan online
  • jeevan pramaan app for android
  • jeevan pramaan apply online
  • jeevan pramaan at doorstep
  • approved biometric devices for jeevan pramaan

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!