NLIU Bhopal में पुलिस कमिश्नर के बेटे की रैगिंग, 20 दिन बाद हुई कार्रवाई - NEWS TODAY

The National Law Institute University Bhopal में इंदौर के पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के बेटे की रैगिंग का मामला सामने आया है। उल्लेख करने वाली बात यह है कि विधिवत शिकायत के 20 दिन बाद कार्रवाई हुई जबकि 24 घंटे के भीतर कार्रवाई का नियम है। 

NLIU Bhopal हॉस्टल में रैगिंग- 3 सीनियर स्टूडेंट्स को 2 साल के लिए निकाला

यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में विधिवत शिकायत की गई थी। शिकायतकर्ता छात्र ने बताया था कि सीनियर स्टूडेंट्स ने उससे शराब की मांग की और उनके साथ शराब पीने के लिए दबाव बनाया। जब जूनियर स्टूडेंट ने शराब पीने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इस शिकायत की प्रॉक्टोरियल बोर्ड द्वारा 3 दिन के भीतर जांच पूरी करके दिनांक 25 फरवरी 2023 को कुलपति डॉ विजय कुमार को रिपोर्ट सौंप दी गई थी। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी के चीफ वार्डन प्रोफेसर उदय प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर 3 छात्रों को दोषी पाया गया है और उन्हें अगले 2 साल के लिए हॉस्टल से बाहर निकाल दिया गया है। 

हाईप्रोफाइल मामला फिर भी 20 दिन बाद कार्रवाई पर सवाल

इस मामले में पीड़ित स्टूडेंट, इंदौर पुलिस कमिश्नर का बेटा है। विधिवत शिकायत की गई। नियमानुसार 24 घंटे के भीतर कार्यवाही निर्धारित होनी चाहिए थी परंतु 25 फरवरी को जांच रिपोर्ट मिल जाने के बाद भी कार्रवाई में लंबा समय लगा। सवाल उठाया जा रहा है कि जब इतने ताकतवर व्यक्ति के बेटे के साथ रैगिंग के मामले में नियत समय पर कार्रवाई नहीं हो रही है तो आम स्टूडेंट्स के साथ कैसा व्यवहार होता होगा। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!