मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार वकीलों का महासम्मेलन- BHOPAL NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा अपने अधीनस्थ न्यायालयों को दिए गए एक निर्देश के विरोध में वकीलों का महासम्मेलन बुलाए गया है। यह आयोजन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होगा और बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के इतिहास में इस प्रकार का पहला आयोजन हो रहा है। 

भोपाल के वकीलों ने कोर्ट कैंपस में प्रदर्शन किया

भोपाल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर पी सी कोठारी ने बताया कि, जिला अभिभाषक संघ भोपाल माननीय उच्च न्यायालय द्वारा अधीनस्थ न्यायालयों को 25 पुराने प्रकरणों के निराकरण हेतु जारी आदेश दिनांक 05.01.2023 के विरूद्ध संघ के सदस्य दिनांक 25.03.2023 तक अपने-अपने न्यायालयीन कार्य से विरत है। आंदोलन की इस कड़ी में आज दिनांक 23.03.2023 को अधिक्तागण न्यायालय परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष एकत्र होकर शंतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया गया उसके उपरांत समस्त अधिवक्तागण श्रृंखला बनाकर न्यायालय परिसर में भ्रमण कर विरोध प्रदर्शन किया गया। 

मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार वकीलों का महासम्मेलन भोपाल में

दिनांक 25.03.2023 को समस्त प्रदेश के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष / सचिवगणो का एक महासम्मेलन भोपाल में आयोजित किया जा रहा है जिसमें करीब 52 जिलों एंव 158 तहसीलों से पदाधिकारीगण भाग लेंगें उक्त सम्मेलन में मुख्यतः माननीय उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश द्वाराा 25 पुराने प्रकरणों को लेकर जारी आदेश के विषय में चर्चा की जावेगी एंव सामूहिक सुझाव जिसमें मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के चेयरमेन एंव समस्त सदस्यों को आमंत्रित किया गया है उक्त सम्मेलन प्रदेश के इतिहास मे पहली बार किया जा रहा है जिसके दूरगामी परिणाम निकलने की सम्भावना है। 

उक्त सम्मेलन में मुख्यतः करीब 400 से अधिक पदाधिकारीगण लेंगें जो भोपाल बार के सभागृह में दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक आयोजित संघों के अध्यक्ष / सचिव आपस में चर्चा कर प्रस्ताव पारित करेंगें, जो मननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, माननीय मुख्य न्यायाधीश उचच न्यायालय मध्यप्रदेश सहित अन्य सम्बंधितगणों को भेजा जावेगा।
उक्त सम्मेलन इस कारण भी महत्वपूर्ण रहेगा कि वर्तमान में माननीय उच्च न्यायालय के 25 पुराने प्रकरणों को लेकर जारी आदेश का विरोध समस्त मध्यप्रदेश के जिला संघ अपने-अपने स्तर पर कर रहे है जिला भोपाल भी विगत 22.02.2023 से लगातार आंदोलन है। इसी दबाब में राज्य अधिवकता परिषद मध्यप्रदेश ने भी सभी संघों को कार्य से विरत रहने का आदेश जारी किया है। 

सारे प्रदेश के 92,000 अधिवक्तागण इस महासम्मेलन के आयोजन को आशा भरी निगाहों से देख रहें है जिसका आयोजन भोपाल न्यायालय में स्थित जिला अभिभाषक संघ भोपाल कार्यालय के सभागृह में रहेगा। जिससे पारित प्रस्ताव सम्पूर्ण अधिवक्ता समाज को नई दिशा देंगें। अभी सम्पूर्ण प्रदेश के करीब 35 जिलों एंव 125 तहसीलों की स्वीकृति प्राप्त हो गई है एंव आयोजन तक और भी अधिवक्ता संघ शामिल हो सकते हैं। 

आज विरोध कार्यक्रम में जिला अभिभाषक संघ भोपाल के पदाधिकारी अध्यक्ष डॉ.पी.सी. कोठारी, श्री सुहाग सिंह सोलंकी उपाध्यक्ष, श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव सचिव श्रीमती शशि जोशी सह-सचिव, श्री शुभम मीना "बबलू", कोषाध्यक्ष श्री सौरभ स्थापक पुस्तकालयाध्यक्ष, एंव वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य श्री अजय चौहान, श्री विवेक तिवारी, श्री दीपेश श्रीवास्तव, श्री करण सिंह शाक्य, श्री जनार्दन पटेल, श्री पंकज सिंह रघुवंशी, श्री संजय कुमार सेन, श्री तरूण कुमार सोनी, श्री रूपेश कुमार, श्री विनोद कुमार ठाकुर, श्री अनिल कुमार दुबे, श्रीमती रचना सिंह चौहान, कु० सपना नागवंशी, सुश्री दीपिका वैष्णव, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य श्री मयूर मानधन्या, श्री जितेन्द्र साहू, श्री लोकेश झा, श्री प्रहलाद सिंह राजपूत, श्री अभिजीत सक्सेना, श्री अपूर्व अवस्थी, श्री रविन्द्र प्रताप सिंह हाड़ा, कु० लक्ष्मी मीणा "आशी", कुo नेहा जैन, कुo रूपिका कुशवाह, सहित एंव सैकडो अधिवक्तागण उपस्थित रहें। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!