Small Business Ideas- 55 हजार की मशीन से 60 हजार महीना कमाना है तो SPL शुरू कीजिए

Low investment high profit business ideas कैटेगरी में इस यूनिक आईडिया को आप किस नंबर पर रखना पसंद करेंगे जिसमें 55 हजार रुपए की एक मशीन से 60 हजार रुपए महीने की कमाई आसानी से की जा सकती है। सबसे खास बात यह है कि इसके लिए किसी स्पेशल स्किल और ट्रेनिंग की जरूरत नहीं है। 

मार्केट का ट्रेंड और बिजनेस अपॉर्चुनिटी - startup ideas in india

भारत की फुटवियर इंडस्ट्री लगभग 250 करोड रुपए की है। जूते भले ही पैरों में पहने जाते हैं परंतु स्टेटस सिंबल होते हैं। फुटवियर इंडस्ट्री में इन दिनों स्नीकर्स का जमाना चल रहा है। 1 जोड़ी जूते की कीमत लाखों रुपए तक पहुंच गई है। ऐसा कोई कॉलेज स्टूडेंट नहीं होगा जिसे जूतों की समझ हो और वह स्नीकर्स का दीवाना ना हो। इस दीवानगी के बावजूद भारत के ज्यादातर छोटे शहरों में स्नीकर्स के लिए कोई दुकान ही नहीं है। अपन को स्नीकर्स का शोरूम नहीं खोलना क्योंकि इसमें तो बहुत ज्यादा लागत लगती है परंतु स्नीकर्स अपने लिए भी बिजनेस अपॉर्चुनिटी है। अपने बजट में काफी कुछ कर सकते हैं। 

New business plan- step by step 

  • Sneakers printing lab शुरू कर दी है। 
  • एक छोटी सी दुकान या आपके घर से कोई एक कमरा भी काफी है। 
  • Creality CP-01 3in1 3D Printing+CNC Cutting+Laser Engraving Machine की कीमत आज की तारीख में ₹55000 है। 
  • इस मशीन के अलावा शानदार टेबल भी चाहिए जो स्नीकर्स की इंडस्ट्री को सूट करती हो। 
  • इसके लिए प्लेन व्हाइट कलर के स्नीकर्स मिलते हैं। 
  • लोग चाहे तो अपने भी स्नीकर्स लेकर आ सकते हैं। 
  • इस मशीन की मदद से आप उनके स्नीकर्स पर 3D Printing कर सकते हैं। 
  • इसी मशीन की मदद से Laser Engraving करके उनके स्नीकर्स को यूनिक और स्पेशल बना सकते हैं। 
  • इसी मशीन की मदद से CNC Cutting करके उनके स्नीकर्स के लिए स्पेशल डिस्पले ब्लॉक भी बना सकते हैं। 

स्नीकर्स की कीमत ₹5000 से लेकर 300000 रुपए तक होती है। यदि आपने एक जॉब के मात्र 200 रुपए भी चार्ज किए और दिन भर में केवल 10 जॉब मिले तब भी ₹60000 महीना आप आसानी से कमा सकते हैं। कृपया थोड़ा इंटरनेट पर सर्च करके देखिए। थोड़ा बहुत ज्ञान यूट्यूब से भी ले लीजिएगा। आपको समझ में आ जाएगा कि इस इंडस्ट्री में बहुत दम है बॉस। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) 

इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। आपका धन्यवाद।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !