NVS ADMISSION- नवोदय विद्यालय में प्रवेश, ऑनलाइन आवेदन एवं संशोधन की लास्ट डेट बढ़ाई

इंदौर
। जवाहर नवोदय विद्यालय मानपुर की ओर से बताया गया है कि, कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। 

प्राप्त हुई आधिकारिक सूचना के अनुसार, भारत सरकार के शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित इंदौर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय मानपुर में कक्षा 6 में सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए 29 अप्रैल 2023 को आयोजित होने वाली चयन परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2023 तक और बढ़ा दी गई है। जो अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं उन्हें 15 फरवरी तक आवेदन करने का एक अवसर और मिल गया है। 

इच्छुक अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय की वेबसाइट navodaya gov in अथवा सीबीएसई की साइट cbseitems rcil gov in/nvs पर विजिट कर निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं और आवेदन भरते समय त्रुटिवश लिंग, जाति, वर्ग, क्षेत्र, दिव्यांगता अथवा परीक्षा के माध्यम में कोई गलती हुई हो तो उनके लिए आवेदन में आवश्यक सुधार के लिए 16 एवं 17 फरवरी 2023 को विंडो खुली रहेंगी। इस दौरान वह अपने ऑनलाइन आवेदन में आवश्यक सुधार कर सकते हैं। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!