AYURGYAN VISHVVIDHYALAY JABALPUR- मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर (MPMSU ) परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी अधिसूचना में लिखा है कि, BDS Fourth Year Examination Feb- 2023 का आयोजन दिनाँक 15.02.2023 से होना प्रस्तावित है। परीक्षायें प्रवेश सत्र 2018 एवं पूर्व के सत्रों हेतु आयोजित होनी है।
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय इंदौर खण्डपीठ द्वारा दिनांक 09.02.2023 को पारित आदेश के परिपालन में विश्वविद्यालय द्वारा ऐसे सभी विद्यार्थियों को जिन्हें में BDS Third Year में मात्र 01 विषय में पूरक है एवं उनके द्वारा BDS Fourth Year का सत्र पूर्ण कर लिया है।
Madhya Pradesh Medical Science University, Jabalpur ने उन सभी विद्यार्थियों को BDS Fourth Year Examination Feb-2023 में सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान की जाती हैं, विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम माननीय न्यायालय के आदेश के अधीन घोषित किया जावेगा।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।