MP NEWS- एसडीएम को चेंबर में घुसकर पीटा, 10 दिन बाद मामला दर्ज, गिरफ्तार, जेल

Bhopal Samachar
ग्वालियर-चंबल संभाग
के मुरैना जिले की जौरा तहसील के एसडीएम अरविंद माहौर ने शैलेंद्र सिंह सिकरवार के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। आरोप है कि शैलेंद्र सिंह सिकरवार ने एसडीएम अरविंद माहौर पर खाद्यान्न वितरण में घोटाले का आरोप लगाया और उनके चेंबर में घुसकर पीटा। इस घटना के 10 दिन बाद पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई, आरोपी शैलेंद्र सिंह सिकरवार को गिरफ्तार किया गया और कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। 

गिरफ्तार हुए शैलेंद्र सिंह सिकरवार एवं उसके परिवार वालों की तरफ से कोई पक्ष प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस थाना जौरा से मिली जानकारी के अनुसार SDM अरविंद माहौर ने 10 फरवरी को टीआई ओपी रावत को एक आवेदन दिया था जिसमें शैलेन्द्र सिंह सिकरवार, निवासी पचोखरा, चिन्नौनी के खिलाफ शिकायत की थी कि, शैलेंद्र सिंह ने उनके ऑफिस में आकर अभद्रता की, उन पर खाद्यान्न वितरण में घोटाले का आरोप लगाया और उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में 18 फरवरी 2023 को प्रकरण दर्ज किया। शैलेंद्र सिंह सिकरवार को गिरफ्तार करके न्यायालय में प्रस्तुत किया और न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। 

पुलिस ने 8 दिन बाद मामला क्यों दर्ज किया, एसडीएम चुप क्यों रहे

इस घटनाक्रम में दो बड़े प्रश्न हैं। SDM के साथ उनके चेंबर में मारपीट जैसी घटना, जिसके चश्मदीद गवाह भी हैं और सीसीटीवी रिकॉर्ड भी, होने के 8 दिन तक मामला दर्ज क्यों नहीं किया क्या और दूसरा सबसे बड़ा सवाल यह है कि इन 8 दिनों तक एसडीएम चुप क्यों रहे। तीसरा सवाल यह है कि इस मामले में मुरैना कलेक्टर ने हस्तक्षेप क्यों नहीं किया। सूत्रों का कहना है कि, मामला इसलिए दर्ज किया गया क्योंकि शैलेंद्र सिंह सिकरवार ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बातें लिखना शुरू कर दिया था। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!