MP karmchari news- मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा डीपीसी प्रतिनियुक्ति परीक्षा स्थगित

Bhopal Samachar
भोपाल
। स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा मध्यप्रदेश में जिला परियोजना समन्वयक, रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आयोजित प्रतिनियुक्ति परीक्षा स्थगित कर दी गई है। ऑफिशल अपडेट जारी कर दिया गया है। परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। 

राज्य शिक्षा केन्द्र से जारी आम सूचना में लिखा है कि, राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्रों में रिक्त पदों की पूर्ति प्रतिनियुक्ति आधार पर लिए जाने हेतु विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें पात्र लोक सेवकों की परीक्षा दिनांक 28.02.2022 को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोपाल में आयोजित किए जाने का उल्लेख है। 

संबंधितों को उक्त जारी विज्ञापन एवं इस कार्यालय द्वारा प्रेषित सूचना पत्र के संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि आगामी माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला परियोजना समन्वयक हेतु प्रस्तावित लिखित परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित की जाती है। आगामी लिखित परीक्षा की तिथि से संबंधितों को पृथक से सूचित किया जाएगा।

 ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!