Madhya Pradesh Board of Secondary Education, Bhopal द्वारा दिनांक 1 मार्च 2023 से कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस बार परीक्षार्थियों को अतिरिक्त उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी। केवल एक ही आंसर शीट मिलेगी और उसी में सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य होगा। यह खबर उन विद्यार्थियों को निराश कर सकती है जो प्रश्नों के उत्तर विस्तार से लिखते हैं।
पिछले साल तक माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं हाई स्कूल एवं 12वीं हाई सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को 20 पेज की उत्तर पुस्तिका दी जाती थी क्योंकि पिछले कई सालों के अनुभव में पाया गया कि ज्यादातर विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका में 20 से ज्यादा का उपयोग नहीं करते। कुछ विद्यार्थी ऐसे भी थे जो 40 पेज तक का उपयोग करते थे। उनके लिए पूरक उत्तर पुस्तिका का प्रावधान था परंतु अब एमपी एजुकेशन बोर्ड के विशेषज्ञों ने नया प्रावधान कर दिया है।
एमपी माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10 एवं कक्षा 12 बोर्ड परीक्षाओं में 20 पेज की जगह 32 पेज की उत्तर पुस्तिका दी जाएगी परंतु इसके बाद कोई सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं मिलेगी अर्थात उन विद्यार्थियों को परेशानी होगी जो विस्तार से उत्तर लिखते हैं।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।