जबलपुर। थाना माढोताल क्षेत्र के खजिरी खिरिया बायपास पर एक ऐसी घटना हुई, जिसने भी सुना उसकी आंखें चौक में नाम और आक्रोश में लाल हो गई। बेकाबू डंपर ने बाइक को टक्कर मारी। 13 साल का मासूम बच्चा उचटकर सिर के बल गिरा। मौके पर ही मौत हो गई। 45 वर्षीय पिता डंपर में फंस गया परंतु ड्राइवर ने डंपर नहीं रोका। आधा किलोमीटर तक घसीटा। शरीर के लोथड़े बिखरे हुए मिले हैं।
सड़क हादसे के बाद आक्रोशित लेागों ने चक्काजाम कर दिया है। सीएसपी तुषार सिंग ने बताया कि खजिरी खिरिया बायपास के पहले एक बेकाबू लोडेड डंपर एमपी 20 एचबी 6393 के चालक ने तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मारी। बाइक में रमेश चौबे 45 साल निवासी बनिया खेड़ा पनागर और उनका बेटा 13 वर्षीय अंश चौबे सवार थे।
पुलिस के अनुसार टक्कर लगने पर बच्चा बाइक से उछलकर दूर गिरा। अंश के सिर में चोट आई जिसकी वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई। गाड़ी चला रहे रमेश चौबे बाइक समेत डंपर के नीचे आ गए और उनका शरीर डंपर में फंसकर काफी दूर तक घिसटता चला गया। उनकी भी मौके पर मौत हो गई।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।