इंदौर। जिले में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 16 फरवरी (गुरुवार) को सुबह साढ़े 10 बजे से 3 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय परिसर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पोलोग्राउन्डग में किया जा रहा है।
Indore private jobs- walk in interview
इस रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कम्पनीयाँ जैसे- जस्ट डॉयल, अर्थ फायनेंस, उत्कर्ष स्माल फायनेंस बैंक, SIS सिक्योरिटी, डी.टी.इण्डस्ट्रीज, लाईट गाईड ऑप्टीक्स, बारबेक्यू शेफाली बिजनेश सोल्यूशन्स आदि के लगभग 250 से अधिक विभिन्न पदों जैसे रोल्स एक्जिकिटीव, सी.आय.सी, टेक्नीशियन, टेलीकॉलर, नार्केटिंग, टीन लिख सुरक्षा गार्ड, ऑपरेटर आदि के आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान करने के लिए कम्पनीयों के प्रतिनिधि आवेदकों के साक्षात्कावर लेकर प्रारम्भिक रूप से चयन करेंगे।
Indore Rojgar Mela- date time and Address
उप संचालक (रोजगार) पी.एस. मण्डलोई ने बताया है कि मेले में 18 से 35 वर्ष के आवेदक जो की 10 वीं से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में पास आवेदक एवं तकनीकी योग्यता के आवेदक भी उक्त पदों के लिए रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियाँ एवं अन्य प्रमाण-पत्र जैसे आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियों भी आवश्यक रूप से साथ में लायें।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।
.jpg)